आरा में 9 महीने के मासूम की हत्या, मार के शव को झाड़ी में फेंका

0
23
Spread the love

 आरा। बिहार के आरा में 9 माह के मासूम बच्चे की चोरी कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. घटना जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भोराही टोला गांव की है. बच्चे का शव गुरुवार की सुबह गांव में ही नाले के किनारे झाड़ी से बरामद किया गया. मृत बच्चे के चेहरे पर निशान पाया गया है. जिस कारण परिजनों ने मुंह और नाक दबाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया गया है. शव के मिलने से गांव के आस-पास के इलाके में सनसनी मच गई है.
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए और आरा मोहनिया- नेशनल हाईवे पर हाटपोखर गांव के पास शव को सड़क के बीचों-बीच रख सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं एवं आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया.
सड़क जाम और घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह,जगदीशपुर थानाध्यक्ष बिगाउ राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए और पुलिस ने एफएसएल की टीम बुलाया, जिसके बाद एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए. वहीं सड़क जाम को हटाने के लिए जगदीशपुर एसडीएम और सीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद बच्चे के परिजन व स्थानीय ग्रामीणों को आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम को हटवाया गया.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदस्य अस्पताल में करवाया. मिली जानकारी के अनुसार मासूम बच्चा तीयर थाना क्षेत्र के तीयर गांव निवासी विकास कुमार का 9 माह का पुत्र युवराज कुमार है. इधर मासूम के दादा कामदेव यादव ने बताया कि उनकी बहू अपने बेटे को लेकर राखी में अपने मायके जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भोराई गई थी और उसे समय से वहीं रह रही थी. बुधवार की देर रात करीब एक बजे उनके बेटे ने फोन कर सूचना दी कि उसके बेटे को किसी ने चुरा लिया है. सूचना पाकर वे लोग वहां पहुंचे और इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी.
स्थानीय थाना पुलिस ने देर रात भर बच्चे की खोजबीन की, लेकिन बच्चा नहीं मिल पाया. गुरुवार की सुबह वह घर से ही कुछ दूरी पर नाले के किनारे झाड़ी से बरामद किया गया. वहीं दूसरी ओर मृत बच्चे के दादा कामदेव यादव ने मुंह व नाक बंद कर बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने अपने एवं अपने बेटे के उसके ससुराल एवं अपने गांव में किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार के विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है.
परिजनों ने किसी भी व्यक्ति पर किसी भी प्रकार की कोई आशंका या आरोप नहीं लगाया है, जबकि पुलिस के जरिए बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक मासूम बच्चे की मौत मुंह नाक बंद करने एवं अन्य कारणों से मृत्यु होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. बहरहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here