भरतपुर । देश में चारों ओर से ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि जैसे कुछ लोग इसमें पूरी तरह से लगे हों। गुरुवार को जहां बिहार में आतंक माड्यूल का पर्दाफाश किया गया तो वहीं राजस्थान के भरतपुर में सिर कटी गायों की लाशें मिली हैं। मामला माहौल बिगाड़ने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने गायों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनका अंतिम संस्कार कराकर अज्ञात लोगों के खिलाफ गोकशी का मामला दर्ज किया है।
मामला राजस्थान के भरतपुर का है। भरतपुर में पहाड़ी थाना क्षेत्र में 7 गायों के शव मिले हैं। गायों की लाशें इसी तरह से मिलने के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि कहीं यह माहौल बिगाड़ने की साजिश तो नहीं है। राजस्थान के उदयपुर जिले में दर्जी कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद से भड़काऊ बयानों के जरिये कई बार ऐसी कोशिशें की गई हैं। हालांकि यहां प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और ऐसी किसी भी हरतक पर कठोर कार्रवाई की जा रही है।