त्रिपुरा में दोपहर 3 बजे तक 69.96 प्रतिशत मतदान, चुनाव आयोग ने कांग्रेस-बीजेपी को भेजा नोटिस

0
161
Spread the love

त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस बार अलग-अलग पार्टियों से 259 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोटिंग की जाएगी। इस बार चुनाव में लोगों का भारी उत्साह देखा जा रहा है। दोपहर 1 बजे तक वोटिंग की जाएगी। इस बार चुनाव में लोगों का भारी उत्साह देखा जा रहा है। दोपहर एक बजे तक करीब 52 फीसदी मतदान हो चुका है। मतदान केंद्रों के बाहर अभी भारी संख्या में मतदाता मौजूद हैं। वहीं कुछ इलाकों से हंगामे की भी खबरें सामने आई हैं।

चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए 31,000 मतदानकर्मी और केंद्रीय बलों के 25,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। वहीं कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य सशस्त्र पुलिस और राज्य पुलिस के 31,000 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। चुनाव में सीपीएम ने 47  सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। इसकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस 13 सीट पर चुनाव लड़ रही है। इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन, माकपा कांग्रेस गठबंधन और पूर्व शाही परिवार के वंशज टिपरा मोथा पार्टी के बीच है। ज्ञात हो कि टिपरा मोथा ने हाल ही में हुए चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here