वैशाली में 65 देशी शराब भट्ठियों के साथ 53 हजार लीटर शराब को किया गया ध्वस्त

0
10
Spread the love

मोहन कुमार सुधांशु

वैशाली । वैशाली जिले में पुलिस ने अभियान चलाकर देशी-विदेशी शराब की खोज मे लगातार छापमारी कर रही है। नववर्ष को लेकर जिले मे शराब की खेप नहीं आये इसी लिये जिले के पुलिस कप्तान हर किशोर राय के निर्देश पर सभी थानो की पुलिस इसपर पैनी नजर बनाये हुये है। जिले के गंगाबृज थाना और गोरौल मे रविवार को 65 स्थनो पर छापेमारी देशी शराब बनाने के उपकरनो को ध्वस्त किया गया। साथ ही इस दौरान 53 हजार लीटर लीटर देशी शराब को भी वही बिनष्ट कर दिया गया। भट्ठीयों मे आग दिया गया है। इस अभियान के बाद शराब करोबारियों मे हरकम्प है। गोरौल थाना के मोहनपुर गाँव मे थानाध्याक्ष रौशन कुमार और अपर थानाध्याक्ष प्रशांत कुमार ने ने देशी शराब बनाने के उपकरण का जहाँ नष्ट किया वही एक हजार लीटर लीटर देशी शराब बनाने बाली समाग्री को भी बिनस्ट किया गया। इसके साथ ही गोरौल के कयी अन्य ठिकानो पर भी छापमारी की गयी। पुलिस अधिकारी दर्जनों गुप्तचरों को लगा रखा है की शराब की खबर रखने या आने की सुचना दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here