बिहार महिला समाज पं चम्पारण का 5वां जिला सम्मेलन बलिराम भवन में सम्पन्न

बिट्टू कुमार 

पश्चिम चंपारण/बेतिया। बिहार महिला समाज पं चम्पारण का 5वां जिला सम्मेलन बेतिया बलिराम भवन के सभागार में रंजना चौहान एवं सुगान्ति देवी की अध्यक्ष मंडली में सम्पन्न हुआ, सर्वप्रथम किसान नेता अतुल कुमार अंजान, मजदूर नेता सीता राम ऐच्युरी, एटक नेत्री कुमुद देवी सहित सभी मृत महिलाओं एवं नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई तथा दो मीनट का शोक व्यक्त किया गया
सम्मेलन का विधवत उदघाटन बिहार महिला समाज की प्रांतीय महासचिव राज श्री किरण ने किया, किरण ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार महिला समाज के गौरवशाली इतिहास एवं संघर्षों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए महिलाओं पर हो रहे जुल्म के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान किया, साथ ही बिहार महिला समाज के राज्य सम्मेलन जो मधुबनी में होने जा रहा है उसकी सफलता पर बल दिया। बिहार विधानसभा के सदस्य सह कृषि विकास विभाग एवं उधोग समिति के सभापति सूर्यकांत पासवान ने भी सम्मेलन को संबोधित करते हुए देश के राजनीतिक हालात की चर्चा करते हुए महिलाओं को समाज में आगे बढ़ कर काम करने का आह्वान किया, सम्मेलन में अगले बर्ष के लिए 15 सदस्यों की जिला कमिटी का गठन किया गया, रंजना चौहान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सुगान्ति देवी, सचिव लक्की कुमारी, सह सचिव मालती देवी सर्वसम्मति से चुनी गई, मधुबनी राज्य सम्मेलन में पं चम्पारण से 5 प्रतिनिधियों को भेजने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन को किसान सभा के नेता अशोक मिश्र, खेत मजदूर नेता सुबोध मुखिया, भाकपा नेता बब्लू दूबे, कृष्ण नन्दन सिंह, संजय सिंह, राजेन्द्र साह, अच्छे लाल सहनी ने संबोधित किया
सम्मेलन का संचालन एटक नेता ओम प्रकाश क्रांति ने किया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *