5G Mobile Services- भारत में 5G मोबाइल सेवाओं की शुरुआत हो चुकी है। एयरटेल (Airtel) ने देश के 8 शहरों में 5जी लॉन्च कर दिया है।अगर आप भी चाहते है कि आपके फोन में भी 5G चले,लेकिन आप इस दुविधा में है कि क्या इसके लिए आपको सिम कार्ड तो नहीं बदलना होगा। तो ये खबर आपके लिए है…
क्या सिम को बदलने की जरूरत है
5G आने के बाद लोगो के मन में ये प्रश्न सबसे पहले आता है कि क्या उन्हें इसके लिए अपने सिम को बदलने की जरूरत है तो जरा ठहरिये ङम आपको बता दे कि क्या आपने 3G औऱ 4G चालू करते वक्त सिम चेंज किया था यदि नहीं तो इसमें भी आपको सिम बदलने की कोई जरूरत नहीं है। आप अपने इसी फोन में 5G सेवा का मज़ा ले सकते है बस शर्त ये है कि आपके फोन में 3जी और 4जी चलना चाहिए।
कैसे पता चले 5G चल रहा है या नहीं
दूसरा पश्र जो आपके मन में आ रहा होगा वो ये है कैसे पता चले 5G चल भी रहा है या हम स्कैम का शिकार हो रहे है। तो आपको बता दे अभी तक ऐसा अनाउंसमेंट तो नहीं हुआ लेकिन अगर आप उस शहर में रहते है जहां ये सेवा शुरी कर दी गई है तो आपको एक मैसेज आयोगा जरूर इसके बाद आपके फोन की स्पीड आपको सितारों के सैर करा देगी।
10-15 गुना तक तेज होगी स्पीड
5G इंटरनेट की स्पीड (5g Internet Speed) 4G की स्पीड से 10-15 गुना तक तेज होगी। आपका मोबाइल 5जी है या नहीं, यह आप आसानी से चेक कर पाएंगे। जेस फिल्म को डाउनलोड करने में आपको 1 से 2 घंटे इंतजार करना पड़ता है वो अब सिर्फ कुछ ही मिनटो में डाउनलोड हो जायेगा।
इन शहरों में मिलेगा 5g का लाभ
2022 में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में सबसे पहले 5G सर्विस मिलेंगी। टोटल 13 शहरों कीबात की जा रही है जहां 5g सेवा शुरू की जाएगी।
अपने स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क कैसे एक्टिवेट करें
- अपने स्मार्टफोन पर “सेटिंग” ऐप पर जाएं।
- “मोबाइल नेटवर्क” चुनें।
- उस सिम का चयन करें जिसके लिए आप 5G नेटवर्क चेक करना चाहते हैं।
- “प्रीफर्ड नेटवर्क टाइप” ऑप्शन पर टैप करें।
- अब 5G नेटवर्क टाइप टैप करें और चुनें।