भारत में कोरोनावायरस के 5,326 मामले, 581 दिनों में सबसे कम

0
860
भारत में कोरोनावायरस
Spread the love

नई दिल्ली| भारत में बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस के 5,326 नए मामले सामने आए, जो कि 581 दिनों में सबसे कम है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को साझा किए। सोमवार को, देश में 6,563 नए कोरोना मामले और 132 मौतें दर्ज की गई।

वहीं मंगलवार को 453 नई मौत दर्ज की गई। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,78,007 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि इस बीच, देशभर में ओमिक्रॉन वेरिएंट की संख्या 200 हो गई है। हालांकि, कुल ओमिक्रॉन पॉजिटिव में से 77 को छुट्टी दे दी गई है। अब तक 12 राज्यों ने ओमिक्रॉन वेरिएंट की सूचना दी है।

बीते 24 घंटों में 8,043 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,41,95,060 हो गई है।

भारत में कोरोना के 79,097 सक्रिय मामले हैं, जो 574 दिनों में सबसे कम है।

तो वहीं देशभर में कुल 10,14,079 टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 66.61 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए हैं।

भारत में बीते 24 घंटों में लोगों को 64,56,911 वैक्सीन खुराक देने के साथ, कोरोना टीकाकरण कवरेज मंगलवार सुबह तक 138.35 करोड़ तक पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार सुबह तक 17.38 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here