Site icon

सपा ने नगीना सीट नहीं छोड़ी चंद्रशेखर को, मनोज कुमार को बनाया उम्मीदवार  

लोकसभा चुनाव के लिए सपा की तीसरी लिस्ट जारी, ममता बनर्जी की पार्टी TMC को भी जगह

सपा की चौथी लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के हैं नाम

लिस्ट में यूपी की नगीना सीट भी है शामिल

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। जैसा कि माना जा रहा था कि इंडिया गठबंधन चंद्रशेखर आजाद पार्टी के नेता चंद्रशेखर के लिए नगीना सीट छोड़ेगा। नगीना विधानसभा सीट से विधायक मनोज कुमार को सांसद की टिकट दिया है। इस लिस्ट में सपा ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार और एक सीट पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए खाली छोड़ दी है। सपा ने भदोही सीट टीएमसी के लिए खाली छोड़ी है।

सपा ने अपनी चौथी लिस्ट में बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से पूर्व सांसद बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मिकी, लालगंज से दरोगा सरोज को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही सपा ने भदोही सीट तृणमूल कांग्रेस के लिए खाली छोड़ दी है।

Exit mobile version