४० उम्मीदवारों की सहमति, कांग्रेस बैठक ख़तम : सी ई सी

0
231
उम्मीदवारों की सहमति
Spread the love

नई दिल्ली| उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-२०२२ में कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक गुरुवार को हुई। वर्चुअल तौर पर आयोजित इस सीईसी में करीब 40 उम्मीदवारों को तय किया गया । पिछली बैठक में 50 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगी थी।

कांग्रेस इस चुनाव के जरिए राज्य में अपनी खोई सियासी जमीन पाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा प्रदेश की सत्ता पर जोर-शोर से चुनावी अभियान चला रही हैं। गुरुवार को उन्होंने पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर राम मंदिर के नाम पर बीजेपी पर चंदे की जमीन का घोटाला करने के बड़े आरोप भी लगाए। जिसमे उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 2 सालों से यूपी में सिर्फ कांग्रेस पार्टी जमीन पर संघर्ष कर रही है।

इससे पहले प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा भी किया था। उम्मीद है अब तक तय किए गए उम्मीदवारों की सूची में महिलाओं के नाम पुरुषो की तुलना म अधिक होंगे | हालांकि पार्टी में टिकट मांगने वाले ज्यादातर उम्मीदवार पुरुष हैं, ऐसे में महिला उम्मीदवारों की दावेदारी कितनी सफल हो पाती है यह देखना होगा।

गौरतलब है कि यूपी की सत्ता से करीब तीन दशक से दूर रही कांग्रेस की खोई जमीन वापस पाने के लिए प्रियंका प्रयास कर रही हैं। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रदेश की 403 सीटों में केवल सात सीटें जीत सकी थीं, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में केवल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ही रायबरेली से जीत मिली थी। जबकि राहुल गांधी अपनी अमेठी की सीट भी नहीं बचा पाए थे। जिसके 2 साल के बाद पिछले सप्ताह राहुल गांधी ने अपने पुराने संसदीय क्षेत्र अमेठी का दौरा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here