सीतामढ़ी की 34 पंचायतें होंगी टीबी मुक्त, दावों की होगी जांच

0
10
Spread the love

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले की 34 पंचायतों को निकट भविष्य में टीबी मुक्त घोषित किया जाएगा। इन पंचायतों ने स्वयं को टीबी मुक्त घोषित करने का दावा किया है, जिसकी जांच के लिए 14 प्रखंडों में अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। प्रत्येक टीम में तीन सदस्य होंगे, जो विभिन्न स्वास्थ्य रिकॉर्ड, लैब रजिस्टर, ट्रीटमेंट रजिस्टर, निश्चय पोर्टल और रोगियों से बातचीत के आधार पर दावों की सत्यता की जांच करेंगे।

एक सप्ताह में पूरी होगी जांच:

जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र में निर्देश दिया गया है कि सभी 14 टीमों को एक सप्ताह के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करना होगा। हर टीम में बीपीआरओ, पीएचसी प्रभारी और वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक शामिल रहेंगे।

ये पंचायतें टीबी मुक्त होने के करीब:

टीबी मुक्त घोषित होने की दिशा में अग्रसर पंचायतों में बैरगनिया की मुसाचक और नंदवारा, बथनाहा की तुरकौलिया, बेलसंड की लोहासी, पचनौर, कंसार और चंदौली, बोखड़ा की कुरहर और बुधनगरा, चोरौत की यदुपट्टी और चोरौत पूर्वी समेत अन्य पंचायतें शामिल हैं।

टीबी उन्मूलन के प्रयास और सफलता दर:

जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. जेड जावेद ने बताया कि जनवरी माह में टीबी नोटिफिकेशन दर 101% और सक्सेस रेट 86% रहा, जो सराहनीय है। हालांकि, कुछ प्रखंडों में औसत से कम नोटिफिकेशन दर्ज किए गए हैं, जिनमें चौरौत, सोनबरसा, बोखरा, बाजपट्टी, परसौनी, मेजरगंज और रुन्नीसैदपुर शामिल हैं।

महात्मा गांधी की स्मृति चिन्ह से होगा सम्मान:

डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण ने बताया कि सत्यापन के बाद पंचायतों को प्रमाणीकरण के लिए डीएम को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। मान्यता मिलने पर संबंधित पंचायतों को महात्मा गांधी की स्मृति चिन्ह भेंट की जाएगी।

टीबी मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम:

डॉ. जावेद ने बताया कि सी-वाई टीबी वैक्सीन की आपूर्ति सभी प्रखंडों में पूरी कर दी गई है। हाल ही में डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी पदाधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों ने टीबी मुक्त भारत के संकल्प की शपथ ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here