वारिसनगर: रात मिली गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्र के डरसूर के हीरा सिंह के घर के पास बासबाड़ी से इंपीरियल ब्लू कंपनी का 180 मिली का 44 बोतल कुल मात्रा 7.92 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वही रात्रि गस्ती के क्रम में थानाक्षेत्र के भूतनाथ चौक पर एक अल्टो गाड़ी लदा ऑफिसर चॉइस कंपनी का 180 मिली का 280 बोतल कुल मात्रा 50.4 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए थाना लाया गया। इस संबंध में बिहार मध निषेध क़ी धारा तीस ए के तहत कांड संख्या 46/25 एवं 47/25 दर्ज करते हुए शराब कारोबारी क़ी गिरफ्तारी वास्ते सघन तलाशी एवं छापेमारी शुरू क़ी गई है। पुस्टि एसएचओ निरंजन कुमार ने क़ी है।