किसान संघर्ष समिति की 320वीं किसान पंचायत संपन्न

0
55
Spread the love

जल, जंगल, जमीन और खनिज के वस्तुकरण के खिलाफ संघर्षों के समर्थन में कार्यक्रम करेगा संयुक्त किसान मोर्चा

इंडिया गठबंधन किसानों के लिए संसद के भीतर और सड़कों पर संघर्ष करें : डॉ सुनीलम

आज किसान संघर्ष समिति की 320 वीं किसान पंचायत किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सुनीलम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। किसान पंचायत में देश के विभिन्न किसान संगठनों के किसान नेता शामिल हुए।
किसान पंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यक्रमों – नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात की समीक्षा, जलवायु परिवर्तन, पानी का संकट, किसानों और खेतिहर मजदूरों के लिए आजादी के मायने, आगामी विधानसभा चुनाव में किसानों के मुद्दे, हरियाणा सरकार की एमएसपी की घोषणा – किसानों को भ्रमित करने की साजिश एवं स्थानीय मुद्दे पर चर्चा की गई।
किसान पंचायत को संबोधित करते हुए किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने कहा कि 9 अगस्त को देशभर में कॉरपोरेट भगाओ दिवस मनाया गया तथा 17अगस्त को सभी राज्यों में जल संकट और जलवायु परिवर्तन के कारण कृषि पर पड़ने वाले प्रभाव तथा जल, जंगल और खनिज सहित प्राकृतिक संसाधनों के वस्तुकरण के खिलाफ कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पहली बार देश के किसान संगठनों ने एकजुट होकर जलवायु संकट और जल संकट का मुद्दा उठाया है, जिसके दूरगामी परिणाम होंगे।
डॉ सुनीलम ने कहा कि संकिमो आगामी चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा का विरोध करने, दंडित करने हेतु प्रभावशाली कार्यक्रम तय कर रहा है।
सांसद एवं अ भा कि महासभा के महासचिव राजाराम सिंह ने कहा कि बजट सत्र में हमने फसलों के सी 2+ 50% पर खरीद की कानूनी गारंटी का मुद्दा उठाया था लेकिन इस पर प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री का कोई बयान नही आया ।
हरियाणा से अ भा कि सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का. इंद्रजीत सिंह ने कहा कि महिला पहलवान विनेश फोगाट किसानों की आवाज उठाती रही हैं इसलिए हरियाणा के किसान विनेश फोगाट को ओलंपिक से बाहर किए जाने को केंद्र सरकार का षड्यंत्र मानते हैं।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा सरकार 24 फसलों की एम एस पी पर खरीद करने का दावा तो कर रही है लेकिन कानूनी गारंटी पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
तराई किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजिंदरसिंह विर्क ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने एम एस पी की कानूनी गारंटी और संपूर्ण कर्जा मुक्ति के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष से चर्चा की जिसमें उन्होंने इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल के नेताओं के साथ चर्चा कर संसद में प्रायवेट बिल संसद के पटल पर रखने का आश्वासन दिया है । उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि आने वाले समय में इस दिशा में बात काफी आगे बढ़ेगी।
लोकशक्ति अभियान उड़ीसा के संयोजक प्रफुल्ल सामंतरा ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के दोहन के बिना भी प्रदेश का विकास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नवीन पटनायक के शासन काल में कार्पोरेट को सौंपे गए प्राकृतिक संसाधनों पर रोक लगाने के लिए उड़ीसा के जन संगठन मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपेंगे।
गुजरात से किसान नेता भरतसिंह झाला ने कहा कि गुजरात के किसानों के हालात बहुत ख़राब है। किसानों की उपज की एम एस पी पर खरीद नही होने से व्यापारी मन-मुताबिक दाम पर खरीद करते हैं। दुग्ध उत्पादक किसानों के हालात तो और भी बदतर है। उन्होंने कहा कि किसानों की लूट का असली नजारा तो गुजरात में देखने को मिल सकता है, यही गुजरात मॉडल है।
किसान पंचायत को उत्तर प्रदेश के भारत किसान यूनियन के महासचिव डॉ आनन्द प्रकाश तिवारी ने किसानों को सम्मान निधि और फसल बीमा नहीं दिए जाने के मामले पेश करते हुए कहा कि आज भी कई किसान इन योजनाओं से वंचित है।
किसान संघर्ष समिति की प्रदेश उपाध्यक्ष एड आराधना भार्गव ने कहा कि 9 अगस्त को छिंदवाड़ा में ‘अडानी भागो, छिंदवाड़ा बचाओ नारे के साथ अडानी का पुतला, अडानी के कार्यालय के सामने जलाया गया।
मालवा निमाड़ क्षेत्र संयोजक रामस्वरूप मंत्री ने कहा कि मंडियों में किसानों से माल खरीद कर व्यापारी भाग रहे हैं, लेकिन सरकार मौन है। व्यापारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे किसानों में आक्रोश है।
संयुक्त किसान मोर्चा रीवा के संयोजक एड शिवसिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश के 70 से 80% तालाबों का अतिक्रमण हो चुका है, जिसे बचाना आवश्यक है।
संकिमो सिवनी के संयोजक धर्मदास वासनिक ने कहा कि अतिवृष्टि से सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा जिले में मक्के की फसल नष्ट हो गई है , लेकिन सरकार ने अभी तक सर्वे की कार्यवाही शुरू नही की है।
शहीद राघवेंद्र सिंह किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह शंखु ने कहा कि सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र को उपेक्षित किया जा रहा है। हर साल कृषि के बजट में कटौती की जा रही है।
सागर से श्रमिक जनशक्ति यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में नकली कीटनाशक और खरपतवार नाशक दवाओं का कारोबार चल रहा है। नकली दवाओं से किसानों की फैसले चौपट हो गई है लेकिन सरकार नकली दवाओं का कारोबार करने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
नर्मदा बचाओ आंदोलन के मुकेश भगोरिया ने 31 अगस्त को नर्मदा बचाओ आंदोलन के 40वें वर्ष में प्रवेश करने पर बड़वानी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने की सभी से अपील की।
मुलताई से किसंस के सचिव भागवत परिहार ने कहा कि देश में 2023-24 में गेहूँ का कुल उत्पादन 1129 लाख मीट्रिक टन हुआ लेकिन खरीद केवल 262 लाख मीट्रिक टन गेहूं की हुई। यानी खरीद केवल 23 प्रतिशत ही की गई। किसान शेष गेहूं व्यापारियों को औने पोने दाम में बेचने को मजबूर हैं। किसान पंचायत का लाइव प्रसारण बहुजन संवाद यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर प्रसारण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here