समस्तीपुर। पूसा प्रखंड में आयोजित तीन दिवसीय 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा की गई। इस दौरान संगीतमय प्रवचन और रंगों की होली के माध्यम से प्रेम, एकता और सद्भावना का संदेश दिया गया। महायज्ञ के समापन पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर प्रेम और भाईचारे का संकल्प लिया।
महायज्ञ में मुख्य ट्रस्टी शिक्षाविद अरुण कुमार सिंह, डॉ. सुनील कुमार सिंह (बबलू), अंजना शर्मा, निर्मला सिन्हा, आदित्य नाथ झा, रमेश शर्मा, कौशलेश कुमार सिंह, अभय सिंह, श्याम झा, शंभु शरण चौधरी, अंकित वत्स, प्रभात कुमार तुलसी, विद्यानंद, दीपक सिन्हा सहित कई कार्यकर्ता और श्रद्धालु मौजूद रहे। यह महायज्ञ समाज में प्रेम और सकारात्मकता बनाए रखने का एक प्रेरणादायक संदेश देकर संपन्न हुआ।