इस साल माली में संयुक्त राष्ट्र के 28 शांति सैनिकों की मौत, 165 घायल

0
327
शांति सैनिकों की मौत
Spread the love

बमाको| विश्व निकाय के अनुसार इस साल माली में 28 ब्रिटेन के शांति सैनिकों की मौत हुई और 165 अन्य घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक वीडियो कॉन्फ्रें स के दौरान माली में संयुक्त राष्ट्र मल्टी डाइमश्नल इंटिग्रेटेड स्टेबलाइजेशन मिशन के प्रमुख अल-घसीम वेन ने कहा कि साल में अब तक जितनी भी घटनाएं हुई हैं, उनमें 50 प्रतिशत घटनाओं के पीछे विस्फोटक उपकरण का उपयोग किया गया।

नए आंकड़ों के मुताबिक वेन ने बताया कि, इस साल संयुक्त राष्ट्र मिशन ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए 13,000 गश्त और 100 ऑपरेशन चलाए। वेन ने कहा, “ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले आठ शांति सैनिकों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।” वेन ने 2021 के अंत में घटनाओं में हुई वृद्धि को भी चिंताजनक बताया।

आठ दिसंबर को बांदियागरा क्षेत्र में मिशन की ओर बढ़ रहे सैनिकों का काफिला एक विस्फोटक उपकरण की चपेट में आ गया था। उस घटना में सात शांति सैनिकों की मौत हो गई थी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here