The News15

Delhi Politics : सिसोदिया के दावे पर बोले बीजेपी सांसद परवेश वर्मा : क्या उन्होंने भांग पी रखी है ?

Spread the love

Delhi Politics : सौरव भाद्वाज का पलटवार-लाइव टीवी पर धमकी देती है बीजेपी

दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में घमासान मचा हुआ है। जब से सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर रेड की, उसके बाद से ही आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जुबानी जंग चालू है। वहीं मनीष सिसोदिया के बीजेपी में शामिल होने के संदेश वाली बात पर बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने कहा कि क्या उन्होंने भांग का सेवन किया है। मनीष सिसोदिया के बीजेपी में शामिल होने के संदेश वाली बात पर बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने कहा कि मनीष सिसोदिया का रोज सुबह प्राणायाम करना चाहिए। क्या उन्होंने भांग का सेवन किया है ? उन्हें उस व्यक्ति का नाम बताना चाहिए, जिसने उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए कहा था। अगर वह फर्श पर अपनी नाक भी रगड़ते हैं तो भी भाजपा उन्हें नही लेगी।
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल मॉडल डिकोड हो गया है। मोहल्ला क्लीनिक से मोहल्ला ठेका है। केजरीवाल मॉडल। स्वराज किताब लिखी केजरीवाल जी ने। केजरीवाल का मॉडल पैसा दो ठेका लो। मोहल्ला क्लीनिक से मोहल्ला ठेका, स्वराज नहीं शराब राज्य -ये है केजरीवाल मॉडल। मैं तो कहूंगा। बेवड़ी सरकार कट्टर भ्रष्टाचार।
आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने अनुराग ठाकुर के बयान के बाद पीसी करते हुए कहा, दिल्ली में चर्चा है कि दुनिया में प्रसिद्ध और देश के हर राज्य के लिए मिसाल बन चुके शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को बीजेपी टारगेट क्यों बना रहे हैं ? क्या कारण है कि बीजेपी नेता सीबीआई, ईडी की धमकी देते हैं। नेता लाइव टीवी पर धमकी देते हैं, उनको डराया जाता है। फिर सीबीआई केस दर्ज करती है और फिर उनके ३० अफसरों के घर सीबीआई छापा मारती है। सौरव भारद्वाज ने मनीष सिसोदिया के आरोपों को एक बिार फिर से दोहराया। सिसोदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था, मेरे पास भाजपा का संदेश आया है। आप तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे सीबीआई, ईडी के केस बंद करा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब, मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं। राजपूत हूं। सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारिायें-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लेा।