Bihar Politics : राबड़ी बोलीं-सब माफ, डिप्टी सीएम बनते ही तेजस्वी ने छूए पैर तो चाचा ने हाथ मिलाकर कुर्सी पर बैठाया, बीजेपी को 2024 की चेतावनी दे गये नीतीश

बिहार में राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला है। बता दें कि जदयू और भाजपा के बीच दरार के बाद नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ मिलकर नई सरकार बना ली है। 10 अगस्त को नीतीश कुमार ने आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली। वहीं तेजस्वी यादव ने भी दूसरी बार बिहार के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इस मौरे पर जब बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से नीतीश कुमार से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पुराना सब माफ है। शपथ समारोह के दौरान क्या हुआ ?

 

राबड़ी देवी ने बिहार में महागठबंधन की नई सरकार को विदाई और कहा कि ये देश और बिहार के लिए यह अच्छा है। वहीं उनसे जब 2017 में नीतीश कुमार के आरजेडी से अलग जाकर भाजपा के साथ सरकार बनाने पर सवाल हुआ तो राबड़ी देवी ने कहा-सब माफ है। तेजस्वी यादव ने छुए नीतीश कुमार के पैर १० अगस्त को तेजस्वी यादव ने दूसरी बार बिहार के उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। शपथ लेने के बाद उन्होंने नीतीश कुमार के पास जाकर उनके पैर छुए। इस दौरान नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को गले लगाया। साथ में दोनों ने मंच से एक साथ भी खिंचवाई। इसके बाद सामने बैठे अपने सहयोगी दलों के नेताओं का हाथ उठाकर अभिवादन किया।

2024 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा को चेतावनी 2024 लोकसभा में नीतीश कुमार ने अपनी दावेदारी पर कहा, नहीं, हमारी किसी भी पद के लिए कोई दावेदारी नहीं है। पीएम लेकिन इतना तो जरूर कर दीजिये आप न कि २०१४ में जो आए वो 2024 के आगे रह पाएंगे कि नहीं रह पाएंगे वो अपना समझें। दरअसल शपथ लेने के बाद पत्रकारों से बात करने के दौरान जब नीतीश कुमार से सवाल किया गया कि क्या 2024 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे ? इसी पर नीतीश कुमार ने का कि जी नहीं कोई दावेदारी नहीं है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *