Suicide Song : एक गाना ऐसा भी जिसे सुनकर सुसाइड करने लगे थे लोग

0
176
Suicide Song, The Hungarian Suicide Song, Gloomy Sunday Lyrics, The Hungarian Suicide Song Lyrics, Suicide Song
Spread the love

Suicide Song : ग्लूमी संडे के नाम से भी जाना जाता है ‘सैड संडे’ 

आज के समय में लगभग हर इंसान गाने सुनना काफी पसंद करता हैं. ऐसा माना जाता है कि गाने सुनने से स्ट्रेस लेवल कम होता है और गाने लोगों के खराब मूड को ठीक करने में काफी मददगार भी साबित होता है. क्योंकी गाना एक तरह से थेरेपी की तरह काम करता है. कई बार गाने का लीरीक्स हमारे लाइफ से मैच होते हा तो हम बार बार उस गाने को सुनना पसंद करते है. इसलिए ऐसे में आज हर इंसान के डेली रूटीन में गाने सुनना शामिल हो गया है. लेकिन जैसा की हमने आपको बताया की जहां एक तरफ गाने लोगों के लिए मददगार साबित होते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ एक ऐसा गाना भी है एक गाना ऐसा भी जो Suicide Song साबित होने लगा था. सुनने में अजीब लगा न? लेकिन यह सच है कि एक ऐसा गाना जिसे सुनने के बाद लोग मजबूर हो जाते थे सुसाइड करने के लिए…तो आइये आपको बताते है इस आर्टिकल में इस गाने के बारें में.

Suicide Song, The Hungarian Suicide Song, Gloomy Sunday Lyrics, The Hungarian Suicide Song Lyrics, Suicide Song

यह है वो गाना जिसे सुनने के बाद लोग आत्महत्या कर लेते थे

Also Read : बेटे के प्रति पिता में भरा होता है प्यार ही प्यार

The Hungarian Suicide Song के बारें में मैंने आपको बताया की यह गाने को सुनने को बाद लोग आत्महत्या कर लेते थे तो उस गाने का नाम है ‘सैड संडे’, जिसे ग्लूमी संडे के नाम से भी जाना जाता है. The Hungarian Suicide Song के रचनाकार हंगरी के संगीतकार रेजसो सेरेज थे. यह गाना साल 1933 में रिलीज़ हुआ था. इस गाने के बारे में रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि इसके Gloomy Sunday Lyrics में इतना दर्द भरा हुआ था कि जो भी इसे सुनता था उसके आंखों से आंसू निकल आते थे और इतना ही नहीं इसे सुनने के बाद लोगों ने सुसाइड करना भी शुरू कर दिया था और ये मामला धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा था. Gloomy Sunday Lyrics के चलते जब काफी लोगों ने आत्महत्या कर ली तो इस गाने को बैन कर दिया गया था.

Suicide Song, The Hungarian Suicide Song, Gloomy Sunday Lyrics, The Hungarian Suicide Song Lyrics, Suicide Song

यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते है

‘सैड संडे’ गाने पर 62 साल के लिए लगा दिया था बैन

जिस तरह से The Hungarian Suicide Song Lyrics को सुनने के बाद लोग सुसाइड करने के लिए भागते है तो वही सुसाइड के कई मामलें बढ़ने के बाद साल 1941 में इस गाने पर बैन लगा दिया गया था, लोग इस गाने को मनहूस मानने लगे थे. The Hungarian Suicide Song Lyrics पर बैन 62 सालों तक के लिए लगा रहा था. लेकिन वहीं साल 2003 में इस गाने पर से बैन हटाया गया था.

तो लोग इस कारण से कर लेते थे सुसाइड
दरअसल, ऐसा कहा जाता है कि रेजसो सेरेस किसी लड़की से बहुत प्यार करते थे. लेकिन उनके प्यार को आखिरी मंज़िल नहीं मिली जिसके बाद उन्होंने यह गाना लिखा जिसमें सिर्फ दर्द ही दर्द भरा हुआ था, जब लोग Gloomy Sunday सुनते थे तो अपने आप से जोड़ लेते थे और इसी कारण से लोग Gloomy Sunday सुनने के बाद आत्महत्या करने की ओर अपना कदम बढ़ा देते थे.

यूट्यूब पर मौजूद है ‘सैड संडे’ सॉन्ग
साल 2003 में जब से Suicide Song से बैन हटा तो इसे रीकम्पोज़ किया गया जिसके बाद एक बार फिर से इस गाने को जारी किया गया, जो यूट्यूब पर अभी भी है.
क्या आपको भी यह गाना मनहूस लगता है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here