नोएडा में एक साथ 13 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

0
7
Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। कहते हैं, जोड़ियां स्वर्ग से बनकर आती है और धरती पर विवाह के बंधन में परिवर्तित होती है। यह कहावत मंगलवार को नोएडा में चरितार्थ हुई। जनपद गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में एक साथ 13 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। नवयुवक मित्र मंडल, नोएडा की अगुवाई में इस सामुहिक विवाह में नोएडा के हजारों लोग गवाह बने।
इस समारोह में पूर्व विधायक व पूर्व महिला अध्यक्षा श्रीमती बिमला बाथम, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली सहित शहर के तमाम गणमान्य लोग शामिल होकर वर-वधुओं को अपनी शुभकामनाएं दी।

नव युवक मित्रमंडल, नोएडा के सौजन्य से सेक्टर 19 स्थित बारात घर में आयोजित सामुहिक विवाह कार्यक्रम के सफल आयोजन में अध्यक्ष – विकास अग्रवाल, सचिव – दीपक गोयल व सुमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष – मनीष बंसल व चिंकू गुप्ता, रितिक गोयल – कमेटी मेम्बर का अथक प्रयास सराहनीय रहा, जिसके प्रतिफल निर्धन परिवार के 14 जोड़े परिणय सूत्र में बंध सके। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम 13 दूल्हों को सेक्टर 19 के सनातन धर्म मंदिर से वैधानिक तरीके से सुसज्जित रथ पर सवार कर बैंड बाजों के साथ बारात घर सेक्टर 19 पर पहुंचा, जहां शहर के पहले से मौजूद गणमान्य लोगों द्वारा फूल मालाओं के साथ भव्यता पूर्वक स्वागत किया गया। इसके पश्चात वर-वधुओं ने एक दूसरे के गले में जयमाला डालकर एक दूजे का साथी होना स्वीकार किया।

नवयुवक मित्र मंडल, नोएडा ने इस मौके पर वर-वधुओं के लिए 84 प्रकार के उपहार की व्यवस्था की थी, जिसमें बेड, आलमारी, कूलर, डिनर सेट, सिलाई मशीन, साड़ी, पैंट- शर्ट, सूटकेश, चूल्हा-सिलेंडर, कुकर-कड़ाही, मंगलसूत्र, पायल, चुटकी, कोका, गद्दा, तकिया, बाल्टी सहित अन्य घरेलू सामान और वधुओं के लिए श्रृंगार के सामान शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here