द्वारका में धूमधाम से मनाई गई नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 128वीं जयंती

0
5
Spread the love

नई दिल्ली । द्वारका सेक्टर तीन स्थित मधु विहार सोलंकी मार्केट के आरडब्ल्यूए सभागार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 128वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर पालम व द्वारका के सभी आरडब्ल्यूए के प्रधान, मार्केट के व्यवसायी व अन्य लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
प्रत्येक वर्ष की भांति राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने दीप प्रज्वलित कर नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं उन्हें नमन कर उने स्मरण किया।

इस बार मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली के एक राष्ट्रीय अखबार के ब्यूरो हेड रविशंकर तिवारी ने कई अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन में सोलंकी का साथ दिया।
गौरतलब है कि रविशंकर तिवारी यमुना सफाई अभियान को अपना संकल्प बनाकर सरकार से इतर भिक्षाटन कर यमुना की सफाई में योगदान दे रहे है। यमुना सफाई अभियान की रूपरेखा लोगों के सम्मुख रखते हुए उन्होंने सभा कक्ष में भिक्षाटन भी किया । इनके कार्य की सराहना करते हुए उपस्थित लोगों ने इनके कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की।
सभा में उपस्थित फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के महा सचिव एडवोकेट राकेश कुमार ने नेताजी के कार्यों का उल्लेख करते हुए युवाओं को उनके पद चिन्हों से प्रेरणा लेने की बात कही। आर डब्ल्यू ए के महा सचिव जगदीश नैनवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के संयोजक तथा आरडब्ल्यूए के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि हमारे महान सपूत स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा आजाद कराए गए देश को भ्रष्टाचार से मुक्त रखने का प्रयास करना चाहिए।
सभा में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के अतिरिक्त अशोक अग्रवाल,डॉ सुरेंद्र झा,रमेश खटाना,अन्नपूर्णा राणा, रामदर्श अग्रवाल, पवन कुमार, राम विलास गिरी,मनीष जैन,सरदार प्रेम प्रभाकर, हरिराज चौहान, केदारनाथ शर्मा, प्रभाकर,सुरेश लाला, हरिशंद्र राय, प्रधान सतीश जैन,डॉ समदर्शी, रामअवतार शर्मा, सुरेश हुड्डा, जी बी पाठक ,प्रमोद गोयल एवं महिपालपुर से जगदीश सहरावत मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here