नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में 11 वर्षीय मासूम की मौत, मुजफ्फरपुर में शोक

0
28

मुजफ्फरपुर: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मुजफ्फरपुर की 11 वर्षीय सुरुचि की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से उसके परिवार और गांव में कोहराम मच गया। सुरुचि अपने नाना-नानी के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए निकली थी, जब यह हादसा हुआ।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़:

सुरुचि मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी मनोज साह की बेटी थी। वह बीते कई सालों से अपने माता-पिता के साथ दिल्ली में रह रही थी और वहीं छठी कक्षा में पढ़ाई कर रही थी। उसके ननिहाल समस्तीपुर के कोठिया में है। एक दिन पहले ही उसके नाना विजय साह और नानी कृष्णा देवी दिल्ली गए थे और वहां से प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे।

दादा-दादी की आंखों से नहीं थम रहे आंसू:

बच्ची की मौत की खबर से बहादुरपुर गांव में मातम पसरा हुआ है। दादा-दादी और चाचा उसकी तस्वीर देखकर फफक पड़ते हैं। दादी सुनैना देवी ने बताया कि उनका बेटा मनोज दिल्ली में गाड़ी चलाता है। कभी-कभी पोती से फोन पर बात होती थी, लेकिन अब वह आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई।

गांव में मातम, शव पहुंचने का इंतजार:

परिजनों के मुताबिक, देर रात फोन पर उन्हें सूचना मिली कि सुरुचि की मौत हो गई है। इस खबर के बाद पूरे परिवार में गहरा शोक व्याप्त है। स्थानीय थाना पुलिस भी परिजनों से संपर्क में है। बताया जा रहा है कि देर रात तक बच्ची का शव बहादुरपुर पहुंच सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here