10th and 12th CBSE Exam:- सीबीएसई  (CBSE) कें दसवीं और बाहरवीं की परीक्षाएँ शुरू

0
418
  10th and 12th CBSE Exam:- सीबीएसई  (CBSE) कें दसवीं और बाहरवीं की परीक्षाएँ शुरू
  10th and 12th CBSE Exam:- सीबीएसई  (CBSE) कें दसवीं और बाहरवीं की परीक्षाएँ शुरू
Spread the love

10th and 12th CBSE Exam:- पिछले साल कोरोना महामारी(Covid-19) को देखतें हुए एक बार के लिए सीबीएसई (CBSE) की परीक्षाएं (10th and 12th CBSE Exam) दो सत्रों (Sassion) में करने की घोषणा की गयी थी। घोषणा के बाद एक सत्र की परीक्षाएं नवम्वर -दिसंबर महीने में हो चुकी है। वही अब दूसरे सत्र (Sassion) की परीक्षाएं अब 26 अप्रैल (April) से शुरू हो चुकी हैं। जिसमें covid-19 की गाइडलाइन (Guideline) का पूर्ण रूप सें पालन किया जाना हैं। परीक्षाओं  (Exam) के लिए कई गाइडलाइन दी गयी है।

सीबीएसई (CBSE) कें दसवीं कक्षा 26 अप्रैल कों पेटिंग,  गुरुंग,  शेरपा व थाई भाषा का पेपर था। 27 अप्रैल को अंग्रेजी (English) का होना है और मुख्य परीक्षाएं 2 अप्रैल को होनी है। जिसमें हिंदी (Hindi) का पेपर (Exam) शामिल हैं।  26 अप्रैल कों बारहवीं का एंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship) और ब्यूटी एंड वेलनेस (Beauty and wellness) विषयों का पेपर (Exam) था। इन परीक्षाओं (Exam) में बीते साल 50-50 फीसदी पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं कराने की घोषणा (announcement) की गई थी।

Also Read:- डिजिटल इंडिया पर कही पीएम मोदी ने मन की बात

10th and 12th CBSE Exam में कोरोना संक्रमित विद्यार्थी (Student) भी दे पाएंगे परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इस बार विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। इस बार कोरोना संक्रमित विद्यार्थी कें लिए अलग सें रूम (Room) बनाया गया। जो क्वारंटीन रूम (Quarantine room) है। जिसमें बैठकर संक्रमित विद्यार्थी अपना एग्जाम  दे पाएंगे। यदि किसी भी विद्यार्थी की तबियत खराब होती हो, तो उसे क्वारंटीन रूम (Quarantine room) में भेजा जायेगा।

इसके अलावा जिन विद्यार्थियों ने पहलें और दूसरें टर्म कीं परीक्षा नहीं दी हैं। उनको परीक्षा दोहरानी होगी। उनको कम्पार्टमेंट परीक्षा (compartment exam) में बैठने नहीं दिया जायेगा।

सीबीएसई (CBSE) बोर्ड नें लीं स्कूलों की बैठक

सोमवार को बोर्ड ने स्कूलों (schools) की बैठक ली। जिसमे मंगलवार (Tuesday) को होने वाली परीक्षाओं कें दौरान ध्यान में रखें जानें वाली सावधानियों और कोरोना गाइडलाइन (Covid Guidelines) के बारें बताया गया। स्कूलों को बताया गया, कि अभिभावकों और अन्य बच्चों की सेहत कों ध्यान में रखतें हुए संक्रमित विद्यार्थियों की रिपोर्ट बोर्ड को सोपनी जरूरी होगी।

Also Read:- आखिर क्यों अब 32 नहीं 28 ही होते हैं दांत!

स्कूलों को सौंपी गई धन राशि

बोर्ड (CBSE Board) ने स्कूलों कों टर्म- 2 की परीक्षाओं की बुनियादी सुविधाओं के लिए एक तय धन राशि देनें की बात कही हैं। इसके अलावा विद्यार्थिओं (Students) कों साफ़ पेयजल प्रदान करने के लिए प्रत्येक स्कूल को प्रति विद्यार्थी 2 रुपए दिए जायेंगें। तथा बोर्ड नें स्कूलों कों Covid -19 सम्बन्धी व्यवस्था बनानें कें निर्देश देतें हुए 5000 रुपए देनें की भी बात कही हैं।

Click Here:-  अन्य खबरों की जानकारी के लिए हमारे यूटयूब चैनल सें जुड़ें

बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देश

  1. दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।
  2. मास्क (Mask) लगाना होगा जरूरी।
  3. केंद्र अधीक्षक कों भी सख्ती सें सभी covid गाइडलाइन का पालन करना होगा।
  4. परीक्षार्थियों को काले (Black) और नीले(Blue) पेन से परीक्षा देनी होगी।
  5. मधुमेय से पीड़ित विद्यार्थियों कों ही खानें पीनें की वस्तुऐं परीक्षा कक्ष में ले जाने की अनुमति होगी।
  6. परीक्षा कक्ष ( Room) में प्रवेश से पहले सबको थर्मल स्कैनिंग (Thermal Scanning) और सैनेटाइजेशन (sanitization) करना जरूरी होगा।

फर्जी सूचना (Fake News) फैलानें पर होगी कार्यवाही

प्रत्येक वर्ष देखा जाता है की परीक्षा से पहले फर्जी सूचनाएं फैलाई जाती है। जिससें विद्यार्थी (Students)  और अभिभावक (Parents) दोनों ही चिंता में आ जातें हैं। जिससें दोनों को दिक्कतों (Problems) का सामना करना पड़ता है। इसलिए बोर्ड (Board) नें इस पर कहा हैं, कि जो भी फर्जी सूचना (Fake News) फैलाएगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here