बिहार में बनेंगे 10 नए रेलवे स्टेशन

0
17
Spread the love

लंदन-अमेरिका की रेल लाइनें भी इनके आगे भरेंगी पानी!

पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर और दरभंगा के बीच जल्द ही नई रेल लाइन बिछेगी। इन रेल लाइनों पर 10 नए रेलवे स्टेशन बनेंगे और दोनों शहरों के बीच की दूरी 24 किलोमीटर कम हो जाएगी। यह प्रोजेक्ट 2007-08 में मंजूर हुआ था लेकिन बाद में रुक गया था। अब दोबारा शुरू होने पर इसकी लागत 2514 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
यह नई रेल लाइन 67.4 किलोमीटर लंबी होगी। इसके लिए रुड़की की एक निजी एजेंसी ने सर्वे का काम पूरा कर लिया है। इस प्रोजेक्ट को 2007-08 में 495 करोड़ रुपये की लागत से मंजूरी मिली थी। लेकिन 2012 में रेलवे बोर्ड की नई नीति के कारण इसे रोक दिया गया था। एक वेबसाइट के अनुसार अब सारी अड़चन खत्म हो चुकी है। जल्द ही इस पर काम शुरू हो सकता है।
अब 2023 में इस प्रोजेक्ट के लिए 20 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसके बनने से मुजफ्फरपुर से दरभंगा का सफर आसान हो जाएगा। अभी मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर होते हुए दरभंगा जाने में लगभग दो घंटे लगते हैं। लेकिन नई लाइन बनने पर यह दूरी डेढ़ घंटे में तय होगी। यूं समझिए कि जल्द ही मुजफ्फरपुर से दरभंगा की दूरी घंटों की बजाए मिनटों में नाप दी जाएगी। इस रेल लाइन पर 27 क्रॉसिंग और 6 रेलवे पुल भी बनेंगे। नई लाइन पंडसराय से शुरू होगी जो लहेरियासराय से एक किलोमीटर दूर है। इसके बाद यह डिलाही, कोलहंटा पटोरी, माधोपुर पंडौल, घोसहमा, विद्यारोज, सिलौत, नारायणपुर अनंत होते हुए मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचेगी। इससे लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी। इसके साथ ही व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here