विधानसभा में शिवपाल यादव ने भाजपा विधायकों को पढ़ाया सिद्धांत की राजनीति का पाठ

0
171
Spread the love

विधानसभा में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक शिवपाल यादव ने भाजपा विधायकों से कहा कि वे लोग समाजवादी होते हुए भी अटल बिहार विहारी वाजपेयी की सभा में उनका भाषण सुनने जाते थे। उन्होंने कहा कि भाजपाइयों को अटल बिहारी वाजपेयी पंडित दीन दयाल के बताये रास्ते पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे लोग समाजवादी हैं और चौधर चरण सिंह और डॉ. लोहिया के बताये रास्ते पर चल रहे हंै। उन्होंने कहा कि उन्होंने राजनारायण की छोटी-छोटी सभाएं कराईं। जनेश्वर मिश्र से तो बहुत कुछ सीखा है। सत्ता की ओर से लोहिय के जाति तोड़ो नारे पर उन्होंने कहा कि लोहिया अगड़ी जाति के थे पर पिछड़ों के लिए लड़ रहे थे। पिछड़ों के लिए उनका नारा १०० में से साठ था। ब्रजेश पाठक पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वे उनसे उम्र में भी बड़े हैं और रिश्ते में भी। उन्होंने ब्रजेश पाठक के कांग्रेस ओैर बसपा में रहने की भी चर्चा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here