क्या इस कारण से विवादों में घिरी ‘लाल सिंह चड्ढा’?
-शिवानी मांगवानी
(लाल सिंह चड्ढा) एक्टर आमिर खान एक लंबे ब्रेक के बाद लाल सिंह चड्डा से जल्द बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे है साथ ही बेबो यानि की करीना कपूर खान भी एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली है। जिसको लेकर फैंस के बीच लगातार इस फिल्म का उत्साह बना हुआ है। लेकिन जितनी बेसब्री से फैंस को इस मूवी का इंतजार है तो वही ये मूवी लगातार विवादों का भी कारण बनी हुई है। लेकिन कुछ लोगों को शायद मालूम ना हो कि आखिर ये फिल्म विवादों में कैसे आ गई है ।
![फैंस ने 'लाल सिंह चड्ढा' न देखने की क्यों खाई कसम?](https://thenews15.in/wp-content/uploads/2022/08/croma-background-pic-300x300.jpg)
Also Read: “Mother India” भारत की पहली बड़ी Female Oriented Film!
लाल सिंह चड्ढा पिछले कुछ समय से लगातार चर्चाओं का विषय बनी हुई है लेकिन वजह क्या है ये भी में आज आपको अपने इस लेख के जरिए आपको बताएंगे
दरअसल सोशल मीडिया पर हैशटैग बॉयकॉट आमिर खान ट्रेंड कर रहा है। लोग ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बहिष्कार करने की मांग करने लगे। नेटिजन्स उनकी फिल्मों को कभी न देखने की कसमें भी खां रहे है लेकिन लोग इस तरह का व्यवहार क्यों कर रहे है अगर आप नही जानते है बतादें की एक्टर वैसे तो विवादों से दूर रहते हैं लेकिन 2015 में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक विवादित बयान दिया था।
![](https://thenews15.in/wp-content/uploads/2022/08/unnamed-file-300x225.webp)
जिसके बाद कई मौकों पर आमिर खान को यह सफाई देनी पड़ी थी कि मेरे बयान का मतलब गलत निकाला गया है।लेकिन इसके बाद भी सोशल मीडिया पर आमिर को देश विरोधी लिखकर भी ट्रोल किया गया।
यहां क्लिक करके आप हमारे YOUTUBE CHANNEL से जुड़ सकते है
ये मामला ठंडा हुआ ही था तभी अमीर ने एक सोशल मीडिया पर तुर्की के प्रेसिडेंट की पत्नी के साथ फोटो शेयर कर दिया, जिसके बाद से भारत में काफी आलोचना होने लगी । लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की तुर्की के प्रेसिडेंट की पत्नी के साथ फोटो शेयर ही तो शेयर की है इसमें ट्रोल क्यों हुए ?
आपको बता दें कि तुर्की एक इस्लामिक देश है। तुर्की हमेशा भारत के खिलाफ बयान देते आया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार कश्मीर के मुद्दे को लेकर बयानबाजी की है। साथ ही साथ पाकिस्तान का समर्थन करते आया है। जाहिर सी बात है कि जो देश भारत के खिलाफ बयान दे रहा है उस देश के प्रेसिडेंट की पत्नी के साथ आप मिल रहे हैं, ऐसे में भारत के लोगों को ये बिल्कुल रास नहीं आया जिस वजह से एक्टर को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा।
![](https://thenews15.in/wp-content/uploads/2022/08/281019104448aamir-khan-kareena-kapoor-resized-300x225.jpg)
वही अगर बात करें आमिर से जुड़े एक और विवाद की तो बतादें की PK मूवी में कई सीन ऐसे थे जो जिससे लोगों की धार्मिक मान्यताओं पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए। साथ ही अगर आपको ना पता हो तो ये भी बता देते है की आमिर खान के ऊपर लव जिहाद का भी आरोप लगा था । कई सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि एक हिंदू लड़की से शादी करने के बाद उसे छोड़ दिया। ये एक लव जिहाद ही है।
![लाल सिंह चड्ढा](https://thenews15.in/wp-content/uploads/2022/08/thumb-pic-300x169.jpg)
जी हां लोगों ने आड़े हाथों एक्टर के लिए गए तलाक पर भी सवाल खड़ा कर दिया बता दें कि आमिर खान किरण राव से अब तलाक ले चुके हैं जहां दोनों अब अलग-अलग रहते हैं। वही आपको ये भी जानकारी देदे ते है की हाल ही में बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस से कंगना रनौत नें भी इस फिल्म के खिलाफ बोलने से खुद को पीछे नहीं रखा और इस फिल्म और फिल्म के मुख्य कलाकार आमिर खान की जमकर आलोचना की। जहां उन्होने आमिर खान को खुद फिल्म को बॉयकॉट होने का रीजन बताया।