मेडल देख जगा चोर का जमीर, छोड़ा चोरी का सामान

0
140
Spread the love

तमिलनाडु के मदुरई से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां चोर ने चोरी करने के बाद एक माफीनामा नोट लिखकर चोरी का सामान वहीं छोड़ दिया। जिसमे चोर ने लिखा कि,’सर, हमें माफ कर दीजिए। आपकी मेहनत आपकी है।’ चोरों ने इस नोट के साथ दो चमकदार राष्ट्रीय पुरस्कार पदक भी वहीं पर छोड़ दिया। यह चोरी बीते आठ फरवरी को उसिलामपट्टी में पुरस्कार विजेता तमिल फिल्म निर्देशक एम मणिकंदन के घर हुई थी। इस दौरान चोरों ने एक लाख रुपये, पांच सोने के सिक्के और उनके दो राष्ट्रीय पुरस्कार पदक चुरा लिए। मणिकंदन की पहली फिल्म ‘काका मुत्तई’ ने 2015 में 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का पुरस्कार जीता था। उनकी फिल्म ‘कदैसी विवासयी’ ने 2023 में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्म का पुरस्कार जीता था। वह चेन्नई में रहते हैं, लेकिन उसिलामपट्टी में उनका एक घर है। इस घर की देखरेख कर्मचारी करते हैं, यहां उनका एक पालतू कुत्ता भी रहता। चोरी के बाद उसिलामपट्टी टाउन पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसके बाद चोर उसिलामपट्टी में डायरेक्टर के घर लौट आए और सोमवार की रात को घर के सामने एक प्लास्टिक बैग फेंक दिया। कर्मचारियों को दो पदक और तमिल में माफीनामा मिला। घर सुनसान इलाके में होने के कारण पुलिस को कोई सीसीटीवी कैमरे की फुटेज नहीं मिल पाई है। जानकारी के मुताबिक चोरों ने मेडल तो लौटा दिए, लेकिन पैसे और गहने नहीं लौटाए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here