बिजनौर। पहलगाम में हुए पर्यटकों के नरसंहार और भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादियों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक और प्रदेश में रेड अलर्ट जारी होने से आयोजित की जा रही मॉक ड्रिल रिहर्सल और ब्लैक आउट प्रक्रिया को जिलाधिकारी महोदया श्रीमती जसजीत कौर के आदेश अनुसार कि पूर्व सैनिकों द्वारा स्कूल कॉलेज में जाकर छात्र छात्राओं को जागरूक करने के उपलक्ष्य में आज दिनांक 08 मई 2025 को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टेन अनिल कुमार गुप्ता, पूर्व सैनिक केशव सिंह एवम यशपाल सिंह द्वारा बिजनौर पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल तथा सेंट मैरी स्कूल बिजनौर में जाकर सामूहिक रूप से बच्चों को उपरोक्त के बारे में विस्तार से जानकारी दी । साथ ही डेमो देते हुए बच्चों को सायरन ध्वनि के पश्चात बचाव के उपाय, ब्लैक आउट होने की स्थिति में सभी लाइट बन्द करने, कोई दुर्घटना होने पर घायलों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और शीघ्र ही नजदीक अस्पताल पहुंचाया जाने के बारे में डेमो देकर विस्तृत जानकारी दी । उपस्थित छात्र छात्राओं ने बड़े ही तन्मयता से सारी बातों को समझा । काफी छात्र छात्राओं ने अपने अपने स्तर से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जिनका कैप्टेन अनिल कुमार गुप्ता ने विस्तार उनके प्रश्नों का उत्तर दिया । तीनों ही स्कूलों के प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ ने इस अवसर पर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।