ताइवान (Taiwan) में Metoo Movement पकड़ता जोर

0
208
Taiwan Metoo Movement
Taiwan Metoo Movement
Spread the love

ताइवान (Taiwan) के आगामी राष्ट्र चुनाव से पहले Metoo Movement की लहर 

2017 में पंनपे Metoo Movement जिस की मदद से कई महिलायें जो अपने काम करने की जगह पर यौन उत्पीड़न का शिकार हुई थी,उनकी आवाज बन कर उभरा था,अब यही movement ताइवान में जोर पकड़ता दिख रहा हैं,जिस कारण से ताइवान सरकार की मुसीबते बढ़ती जा रही हैं,बता दें की आने वाले दिनों में ताइवान में राष्ट्रे चुनाव हैं !

ताइवानी(Taiwan) महिलायें और Metoo 

ताइवान(Taiwan) में इन दिनों metoo movement की लहर देखी जा रही हैं,बता दें की 90 से भी अधिक महिलायें अब तक सामने भी आ चुकी हैं जिन्होंनें अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की बात सामने राखी हैं,इनमे से ज्यादातर महिलाये वे हैं जो घर से बहार काम के लिए जाती हैं , यौन उत्पीड़न का आरोप ताइवान सरकार के बड़े नेताओ और साथ ही सरकारी अधिकारियो पर भी लगे हैं ,वही खबरों की मानें तो कई नेता और अफसर इस तूल पकड़ते movement को देख इस्तीफा भी दें चुके हैं,

ये इलज़ाम सरकारी अफसर और नेताओ के साथ-साथ Docters ,Professers ,sports जगत से जुड़े लोगो और कुछ Youtubers पर भी लगे हैं ,चीन के टीवी चैनल सीसीटीवी ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में बताया था कि डीपीपी, केएमटी और एक अन्य पार्टी टीपीपी के नेताओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के 20 मामले सामने आए हैं ।

कैसे हुआ शुरू Metoo Movement ताइवान में 

ताइवान (Taiwan) में आये Metoo Movement की शुरुआत 31 मई की एक फेसबुक पोस्ट से हुई,जब DPP की कार्यकर्ता Chen Chiemn-jou ने फेसबुक (Facebook) पोस्ट कर बताया की एक फिल्म निर्देशक ने उसे लगभग 3 महीने तक यौन उत्पीड़न किया ,जिसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी के बड़े अधिकारीयो को इस की जानकारी दी तो अधिकारियो ने उन से कहा की उनकी मर्जी हैं की वो केस करना चाहे या नहीं , Chen Chiemn-jou ने फेसबुक पोस्ट के बाद 1 june को इस्तीफा दे दिया,जिसके बाद से ऐसे बहुत सी महिलायें सामने आ रही हैं,

 

Taiwan Metoo Movement/wave maker
Taiwan Metoo Movement/wave maker

उन्मे से एक बड़ा नाम हैं पोलैंड (Poland) के Diplomat Bartosz Ryś का जिन्होंने ताइवान की थिंक टैंकर की Researcher Lai Yu-fen के साथ पिछले साल यौन उत्पीड़न किया,साथ ही इस मूवमेंट मे NETFLIX की वेब सीरीज Wave Makers का भी बड़ा हाथ माना जा रहा हैं यह वेब सीरीज महिलाओ और राजनीती पर आधारित हैं,जिसमे उनका संघर्ष देखने को मिलता हैं !

इस मंगलवार को ताइवान की पहली महिला राष्ट्रपति साई इंग-वेन(taiwan president) ने इस बात के लिए सार्वजनिक माफी मांगी कि उनकी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (डीपीपी) ने यौन उत्पीड़न के मामलों पर सही नजरिया नहीं अपनाया था। उन्होंने वादा किया है कि अब सरकार शिकायत दर्ज कराने के सिस्टम में सुधार करेगी, ताकि #Metoo की शिकार महिलाएं आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सके , 2024 के जनवरी में राष्ट्रपति के चुनाव है(taiwan president election 2024) ,डीपीपी के अध्यक्ष लाइ चेंग-ते उस चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार बनने की तैयारी में हैं। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (डीपीपी) ताइवान की आज़ादी का समर्थक हैं, इसलिए पश्चिमी देशों का उनको समर्थन हासिल हैं !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here