कुछ यूं ही गुजरने वाला है साल
कुछ उम्मीदी और न उम्मीदी
के बीच बीतने वाला है साल
बहुत कुछ लेकर और
कुछ देकर जाने वाला है साल
कुछ नए रिश्ते जोड़कर और
कुछ तोड़कर भागने वाला है साल
कुछ ख़्वाब संजोकर और
कुछ अधूरे छोड़कर जाने वाला है साल
कुछ को मंजिलों पे और
कुछ को बीच राह ही छोड़कर जाने वाला है साल
कुछ मीठी और कुछ खट्टी
यादें देकर जाने वाला है साल
बस यूं ही गुजरने वाला है साल
यूं ही गुजरने वाला है साल…
आप सभी को नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाओं के साथ ..
के एम भाई