Site icon

महाराष्ट्र सांगली में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत 

दो भाइयों के संयुक्त परिवार ने की है आत्महत्या! 

सांगली (महाराष्ट्र)  के सांगली जिले में एक ही परिवार के 9 सदस्यों के आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। यह घटना कैसे हुई ? इसके पीछे कौन से कारण जिम्मेदार हैं, पता नहीं चल पा रहा है।  इसके बारे में पुलिस जांच कर रही है। यह सामूहिक आत्महत्या है या फिर हत्या कहना अभी मुश्किल है। हालांकि प्राथमिक जांच के बाद मामला सामूहिक आत्महत्या का प्रतीत होता है।

यह घटना सांगली जिले के मिराज इलाके के अंबिकानगर इलाके की है। ये सभी लाशें माणिक वनमोरे और पोपट वनमोरे नाम के दो सगे भाइयों के पूरे परिवार का मामला है। लाशों पर अभी तक जख्म का कोई निशान नहीं मिला है। फ़िलहाल मामले को लेकर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। स्थानीय पुलिस फोरेंसिक टीम भी मौका ए वारदात पर पहुंची है। पुलिस आसपास के लोगों से बातचीत कर रही है। पुलिस अंदाजा लगा रही है कि शायद कर्ज में डूबे होने की वजह से यह सामूहिक आत्महत्या की गई है। 

 

Exit mobile version