पटाखे फोड़े व मिठाई बांटे
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक जैसी साहसिक कार्रवाई के समर्थन में आज यहां टीम दिव्यांशु भारद्वाज के सैकड़ों युवाओं ने तिरंगा मार्च निकाला। यह मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा और गांधी चौक पर समाप्त हुआ, जहां उपस्थित लोगों ने आतिशबाजी की, मिठाइयां बांटी और भारत सरकार एवं भारतीय सेना के प्रति आभार प्रकट किया।
बता दें कि पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में पाकिस्तान से आए आतंकवादियों द्वारा निर्दोष भारतीय पर्यटकों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया। आतंकियों ने धर्म पूछकर जिस अमानवीय ढंग से पर्यटकों को निशाना बनाया, उसने देशवासियों में रोष और पीड़ा पैदा की।
इस जघन्य हमले के जवाब में आज भारतीय सेना ने सशक्त और निर्णायक कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के भीतर सक्रिय नौ आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर हमला कर उन्हें पूरी तरह नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति और आत्मरक्षा की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इससे समस्त देशवासियों को विशेषकर उन लोगों को, जो बदले की भावना से उद्वेलित थे, एक प्रकार का मानसिक संतोष मिला है।
युवाओं ने यह संदेश दिया कि देश की जनता भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और आतंकवाद के विरुद्ध सरकार की हर निर्णायक कार्रवाई का समर्थन करती है। मौके पर अखिलेश्वर मिश्रा राहुल कुमार, जहांवी शेखर, अभिषेक कुमार, राहुल कुमार गुप्ता, भानु कुमार, मुकुल कुमार, हसन जहांगीर, आर्यन सिंह, रविश कुमार, विकाश तिवारी, अंकित कुमार, कुंदन कुमार, मुकुंद कुमार, जरार अली, आफसार अली, बिकाऊ जी, तरुण सागर, पार्थ सारथी, अमन सारथी, कुमार सौरभ, आशुतोष अग्रहरि, अविनाश ओझा, प्रीतम कुमार, पंकज कुमार, रोहित कुमार, इफ़्तेख़ार अहमद, दीपक कुमार, पिंटू परवेज आलम , राकेश कुमार, गोलू सोमू सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।