The News15

इस साल खूब बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

Spread the love

इस साल मार्च से ही मई और जून जैसी भीषण गर्मी का सामना कर रहे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. लखनऊ मौसम विभाग ने यूपी मॉनसून की रिपोर्ट जारी कर दी है. मॉनसून 2024 की लॉन्ग रेंज फोरकास्ट के मुताबिक इस बार जून में ही मॉनसून दस्तक दे देगा और सितंबर तक सामान्य से अधिक बारिश होगी. यानी इस बार मॉनसून अच्छा रहने वाला है. खूब बारिश होगी, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मॉनसून की रिपोर्ट आ चुकी है. जिसके मुताबिक अल नीनो अभी मॉडरेट की स्थिति में है. जैसे-जैसे आगे जाएंगे, तो ला नीनो की स्थिति विकसित होगी. जिससे मॉनसून इस बार अच्छा रहेगा. झमाझम मेघा बरसेंगे और गर्मी से लोगों को जल्दी राहत मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि उत्तरी गोलार्ध के साथ-साथ यूरेशिया में सर्दियों और बसंत ऋतु में बर्फ के आवरण की सीमा का आगामी भारतीय ग्रीष्मकालीन मॉनसून वर्षा के साथ विपरीत संबंध होता है. इस साल जनवरी से मार्च 2024 के दौरान उत्तरी गोलार्ध के बर्फ के आवरण वाले क्षेत्र सामान्य से कम देखे गए थे. इसीलिए मॉनसून इस बार अच्छा रहने वाला है.

अगस्त-सितंबर में होगी ला नीना की स्थिति

IMD के डीजी डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि इस साल ला नीना की स्थिति अगस्त सितंबर तक सक्रिय होगी। यह भारत में अच्छे मॉनसून की तरफ इशारा कर रही है। 1951 से 2023 तक के विश्लेषण से पता चलता है कि इस दौरान जब भी अल नीनो के बाद ला नीना की स्थिति बनी है, मॉनसून में अधिक बारिश हुई है। इस साल भी ऐसी ही स्थिति है।

मॉनसून के दौरान 106 प्रतिशत बारिश की संभावना

पूर्वानुमान के अनुसार, पूरे देश में साउथवेस्ट मॉनसून के दौरान 106 प्रतिशत बारिश की संभावना है। इसमें 5% का एरर रह सकता है। 94 से 105 प्रतिशत बारिश को सामान्य बारिश माना जाता है। डीजी ने बताया कि भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र पर अभी अल नीनो की मध्यम स्थिति है। विभिन्न मॉडल से संकेत मिल रहे हैं कि मॉनसून के शुरुआती दौर में अल नीनो कमजोर होगा। इसके साथ ही मॉनसून के सेकंड हॉफ में ला नीना विकसित हो जाएगा। अल नीनो में समुद्र की सतह गर्म और ला नीना में यह ठंडी होती है। आईएमडी के अनुसार, देश के 80 प्रतिशत हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश की उम्मीद है। अनुमान के मुताबिक, 29 प्रतिशत सामान्य बारिश और 31 प्रतिशत संभावना सामान्य से अधिक बारिश की है।

इन राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश

दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पुड्डुचेरी, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, लक्षदीप, दादरा और नगर हवेली, दमन-दीव

यहां होगी सामान्य बारिश

छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, ओडिशा, असम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा

मुंबई में तेज गर्मी की संभावना

आईएमडी ने महाराष्ट्र में लू और मुंबई में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में दो दिनों तक तापमान 38 डिग्री तक जा सकता है। इन तीनों जगहों के लिए मंगलवार को लू का अर्लट है। अधिकतम तापमान 36 से 48 डिग्री तक रह सकता है। अधिकारी के अनुसार, 1 से 7 अप्रैल के बीच पूर्वी भारत और पेनिनसुलर इंडिया में गर्मी काफी अधिक रही। खासतौर पर तेलंगाना, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र, झारखंड, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में लू और भीषण लू रही। यहां पर इस दौरान तीन दिनों तक लू रही। अप्रैल में सामान्य तौर पर तीन दिन लू चलती है। अभी यहां और लू के स्पैल आने की संभावना है। 20 अप्रैल के बाद यह स्थिति बनेगी।

मई में धूल भरी आंधी और गर्मी करेगी परेशान

आईएमडी के अनुसार, चुनावी महीने मई के दौरान देश के कई हिस्से आंधी, धूल भरी आंधी से जूझेंगे तो वहीं कई हिस्सों में गर्मी भी वोटरों को परेशान करेगी। गर्मी के साथ लू की स्थिति भी रहेगी। इसके लिए आईएमडी लगातार चुनाव आयोग के साथ राज्य आयोग, राज्य सरकारों और जिला स्तर के अधिकारियों को अलर्ट जारी कर रहा है। हर पंद्रह दिन, एक हफ्ते, और दो से तीन दिन के बुलेटिन भेजे जा रहे हैं ताकि सभी को मौसम से निपटने की तैयारियां करने का वक्त मिल सके।