टीवी इंडस्ट्री की गॉर्जियस ब्राइड-टू-बी अंकिता लोखंडे अपने प्री वेडिंग फंक्शन्स में धमाल मचा रही हैं… विक्की जैन की दुल्हनियां बनने जा रहीं अंकिता लोखंडे ने अपनी मेहंदी के फंक्शन में जमकर डांस किया. एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी सेरेमनी के कई सारे फोटोज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए हैं…. मेहंदी के फंक्शन में अंकिता और उनके होने वाले दूल्हा विक्की जैन मिलते-जुलते डिजाइनर आउटफिट्स में ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं |
अंकिता ने मेंहदी में मचाया धमाल, विक्की के संग नांची अंकिता लोखंडे | The News 15
![](https://www.thenews15.in/wp-content/uploads/2021/12/maxresdefault-146-1024x576.jpg)