
छात्रों को हो रही भारी परेशानी
मुजफ्फरपुर। बंदरा प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर पिछले एक सप्ताह से कार्य पूरी तरह से बाधित है, जिससे छात्रों सहित आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार, अंचलाधिकारी बंदरा अवकाश पर हैं और अब तक उनके स्थान पर किसी अन्य पदाधिकारी को प्रभार नहीं सौंपा गया है।
इस कारण जाति, आवास, आय सहित अन्य प्रमाण-पत्र निर्गत नहीं हो पा रहे हैं, जिससे विशेषकर छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक व रोजगार संबंधित आवेदन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में प्रखंड 20 सूत्री समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार ने जिला अधिकारी, मुजफ्फरपुर को एक पत्र लिखकर अविलंब वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने आग्रह किया है कि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शीघ्र किसी अन्य पदाधिकारी को प्रभार सौंपा जाए, जिससे प्रमाण-पत्र निर्गत की प्रक्रिया फिर से प्रारंभ हो सके।