झारखंड में कल्पना सोरेन बनेंगी सीएम? हेमंत सोरेन जाएंगे जेल ?

रांची। झारखंड में तेजी से बदल रहे राजनीतिक समीकरण के बीच बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि झारखंड में हेमंत सोरेन अपनी पत्नी को सीएम बना सकते हैं। दरअसल हेमंत सोरेन को ईडी से 7 नोटिस मिल चुके हैं। उनके जेल जाने के पूरे आसार बन चुके हैं। जेल जाने की सूरत में वह अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बना सकते हैं। ऐसे में दूसरे नेताओं की बगावत देखने को मिल सकती है।

दरअसल बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में जेएमएम के सभी मंत्रियों, विधायकों के अलावा गठबंधन में शामिल कांग्रेस, आरजेडी और माले विधायकों को भी बुलाया गया है। बैठक मुख्यमंत्री आवास स्थित सभागार में बुधवार को शाम 4.30 बजे होगी। राजनीतिक हलकों में चर्चा कि इस बैठक में कल्पना सोरेन के नाम पर सहमति भी बन सकती है।

महाधिवक्ता ने सीएम हेमंत सोरेन से चर्चा की

जेएमएम और गठबंधन में शामिल कांग्रेस-आरजेडी और माले विधायक की बैठक बुलाने के पहले मंगलवार को राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन सीएम आवास पहुंचे। उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से काफी देर तक चर्चा की। ईडी की कार्रवाई और उससे उत्पन्न होने वाली स्थिति से निपटने के लिए तमाम संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया जा रहा हैं।
कल्पना सोरेन के नेता बनने में नहीं आएगी कोई अड़चन

इससे पहले जेएमएम विधायक सरफराज अहमद ने विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। उनके त्यागपत्र को स्पीकर ने तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया। इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे कि सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के हाथों में सत्ता सौंप सकते हैं। उनको विधायक दल का नेता चुनने मंे भी किसी तरह की अड़चन नहीं आएगी।

बाबूलाल मरांडी के दावे से नई बहस शुरू हुई

इधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने महाराष्ट्र हाईकोर्ट के एक निर्णय का हवाला देते हुए कहा कि जिस राज्य में विधानसभा चुनाव होने में एक साल का समय बाकी रह जाता है, ऐसी स्थिति में वहां कोई सीट खाली होने पर विधानसभा उपचुनाव नहीं कराया जा सकता। उन्होंने कहा कि गांडेय सीट खाली हुई है और वहां से सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाना चाहते हें, तो ऐसा संभव नहीं हैं। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन अपनी पत्नी को सीएम बनाना चाहते हैं, तो बड़ी गलती करेंगे। ऐसा संभव नहीं हो पाएगा,क्योंकि उनके विधायक बनने में कानूनी अड़चन है। बीजेपी इसे रोकने के लिए राज्यपाल से भी मुलाकात करेगी।

  • Related Posts

    27 मई को होगा समस्तीपुर आरवाईए जिला सम्मेलन

    पूसा/ समस्तीपुर।संवाददाता। प्रखंड में स्थित उमा पाण्डेय महाविद्यालय…

    Continue reading
    नगर विकास मंत्री ने किया बैरिया बस स्टैंड का औचक निरीक्षण

     कार्य की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा मुजफ्फरपुर।संवाददाता।…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    तो आर्थिक नीतियां और टैरिफ विवाद है ट्रंप की भारत पर आक्रामक बयानबाजी का कारण!    

    • By TN15
    • May 16, 2025

    विशेष बैग बच्चों की रीढ़ : राधामोहन सिंह

    • By TN15
    • May 16, 2025
    विशेष बैग बच्चों की रीढ़ : राधामोहन सिंह

    27 मई को होगा समस्तीपुर आरवाईए जिला सम्मेलन

    • By TN15
    • May 16, 2025
    27 मई को होगा समस्तीपुर आरवाईए जिला सम्मेलन

    मानव तस्करी के खिलाफ अभियान को मिली मजबूती

    • By TN15
    • May 16, 2025
    मानव तस्करी के खिलाफ अभियान को मिली मजबूती