तेजस्वी यादव के कसीदे क्यों पढ़ने लगे नीतीश के ‘सबसे बड़े शागिर्द’

9वीं फेल पर प्रशांत किशोर को भी घेरा

दीपक कुमार तिवारी

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से राजनीति में आए नौकरशाह रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह) के ताजा बयान ने सबको चौंका दिया है। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार के धुर राजनीतिक विरोधी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बचाव करते दिखे। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को भी इस बात के लिए आढ़े हाथों लिया क्येांकि वह लगातार तेजस्वी यादव के नौंवी पास होने की बात को उठाते रहते हैं। हाल ही में बीजेपी से अलग जाकर नई पार्टी बनाने की बात कहने वाले आरसीपी सिंह अचानक तेजस्वी यादव की तारीफ क्यों कर रहे हैं यह चौंकाने वाली बात है।
बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने प्रशांत किशोर की आलोचना की है, जिन्होंने तेजस्वी यादव को नौवीं फेल कहा था। आरसीपी सिंह ने कहा कि किसी नेता की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाना गलत है, जनता ने उन्हें चुना है। राजनीति में जनता की सेवा महत्वपूर्ण है, न कि डिग्री।
भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने प्रशांत किशोर को तेजस्वी यादव पर निशाना साधने पर आड़े हाथों लिया है। आरसीपी सिंह ने तेजस्वी यादव को बार-बार ‘नौवीं फेल’ कहने के लिए प्रशांत किशोर की आलोचना की है। उनका कहना है कि किसी भी नेता की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाना गलत है, जनता ने उन्हें चुना है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव को जनता ने वोट दिया है और वे उप-मुख्यमंत्री बने हैं। ऐसे में उनकी शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाना उचित नहीं है। आरसीपी सिंह ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता को जनता की सेवा करनी चाहिए, उनकी शैक्षणिक योग्यता मायने नहीं रखती।
आरसीपी सिंह ने कहा, “कोई नेता, किसी भी दल का हो, चाहे प्रधानमंत्री की बात करते हों, मुख्यमंत्री की बात करते हैं, उनकी योग्यता पर आप क्या चैलेंज कर रहे हैं। जनता ने चुना है उस व्यक्ति को। जनता ने जब चुनकर भेजा है तो प्रधानमंत्री बने हैं। जनता ने तेजस्वी यादव को वोट दिया तो उप-मुख्यमंत्री बने। इस तरह की हल्की बात नहीं करनी चाहिए कि कोई नौवीं फेल है या कोई पोस्ट ग्रेजुएट है। आप जब पब्लिक लाइफ में हैं तो जनता आपसे क्या अपेक्षा करती है। राजनीति सेवानीति है। आप जनता की कितनी सेवा कर रहे हो वो महत्वपूर्ण है।”
आरसीपी सिंह ने आगे कहा, “पता चला कि आप पीएचडी किए हैं, डॉक्टरेट हैं लेकिन जनता से कोई लगाव नहीं है। तो क्या कहेगा कि ये डॉक्टरेट हैं तो बड़े अच्छे राजनीतिज्ञ हैं या बड़े अच्छे लोकसेवक हैं। जनता के प्रति आपका समर्पण कितना है, ये पता चलता है चुनाव के समय। अगर जनता ने वोट दे दिया, वो एमपी, एमएलए बन गए तो वो आगे मंत्री, मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बन गए तो आप उनकी शैक्षणिक योग्यता पर क्या सवाल उठा रहे हैं।”
दरअसल, जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार में अपनी पदयात्रा के दौरान लालू यादव के परिवार पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इसी दौरान वे तेजस्वी यादव को ‘नौवीं फेल’ कहकर संबोधित करते हैं। प्रशांत किशोर ने तो तेजस्वी यादव को जीडीपी की गणना कैसे होती है, यह बताने की खुली चुनौती भी दे डाली है।
यह पूरा मामला बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकता है। गौरतलब है कि आरसीपी सिंह कभी नीतीश कुमार के करीबी माने जाते थे। लेकिन जेडीयू से अलग होने के बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था। ऐसे में तेजस्वी यादव के बचाव में उनका बयान कई मायनों में अहम माना जा रहा है।

  • Related Posts

    आतंकी हमले के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला

    मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गत दिवस हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में 28 निर्दोष भारतीय नागरिकों की निर्मम हत्या की गई। जानकारी के अनुसार, यह नृशंस कृत्य…

    पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

     जताई संवेदना मुजफ्फरपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति शोक और संवेदना व्यक्त करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने छाता चौक…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    आतंकी हमले के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला

    • By TN15
    • April 24, 2025
    • 0 views
    आतंकी हमले के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला

    पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

    • By TN15
    • April 24, 2025
    • 0 views
    पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

    चार ग्रामीण सड़कों का हुआ शिलान्यास

    • By TN15
    • April 24, 2025
    • 0 views
    चार ग्रामीण सड़कों का हुआ शिलान्यास

    मसौढ़ी रेलवे स्टेशन के पास झोपड़ी में लगी आग

    • By TN15
    • April 24, 2025
    • 0 views
    मसौढ़ी रेलवे स्टेशन के पास झोपड़ी में लगी आग

    नरसंडा चौक पर बड़ा हादसा टला, अनियंत्रित पिकअप वैन ने मचाया कोहराम

    • By TN15
    • April 24, 2025
    • 0 views
    नरसंडा चौक पर बड़ा हादसा टला, अनियंत्रित पिकअप वैन ने मचाया कोहराम

    जनकपुर में इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

    • By TN15
    • April 24, 2025
    • 0 views
    जनकपुर में इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन