Whose Photo is on the Notes : अंबेडकर से शिवाजी तक नेताओं ने पेश कर दिये ये उम्मीदवार

मनीष तिवारी ने ट्वीट किया, करेंसी नोट की नई सीरीज पर डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो क्यों नहीं हो सकती ?
अर्थव्यवस्था, खर्च, महंगाई और चुनावी माहौल में वोट के बाद अब नोट का मुददा भी चर्चा में है। आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अपील ने नोटों पर किसकी हो फोटो की बहस छेड़ दी है। एक के बाद एक राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं और विचार सामने आ रहे हैं। कोई चाहता है कि इस पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की तस्वीर लगे। वहीं किसी की इच्छा नोट पर शिवाजी का देखने की है।
दरअसल सीएम केजरीवाल ने केंद्र से अपील की है कि गांधी जी के साथ करेंसी पर लक्ष्मी जी और गणेश जी की तस्वीर हो, देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को आशीर्वाद मिलेगा, कई कदम उठाने चाहिए। उसमें से ये भी एक है कि दिवाली पर हम सबने समृद्धि के लिए लक्ष्मी जी और विघ्नहर्ता गणेश जी पूजा की। इसके लिए उन्होंने इंडोनेशिया का उदाहरण भी दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की। उन्होंने कहा, इंडोनेशिया एक मुस्लिम देश है। वहां ८५ प्रतिशत मुस्लिम हैं और केवल दो फीसदी हिन्दू हैं लेकिन करेंसी पर गणेश जी की तस्वीर है। मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि माता लक्ष्मी और श्री गणेश जी की तस्वीरों को नए नोटों पर होना चाहिए।
देश के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, मां लक्ष्मी और भगवान गणेश संपन्नता और समृद्धि के प्रतीक है। उनके आशीर्वाद से देश समृद्ध होकर आगे बढ़ेगा और नंबर एक बनेगा। भारत की करेंसी पर महात्मा गांधी जी के साथ-साथ मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर लगाना पूरे देश के लिए मंगलमयी साबित होगा।
इसके बाद से ही उम्मीदवारों की सूची सी जारी हो गई। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी से विधायक नीतेश राणे ने भी छत्रपति शिवाजी की फोटो का सुझाव दिया। इसके लिए उन्होंने ट्वीटर पर २०० रुपये का नोट भी पोस्ट कर दिया और उसे परफेक्ट बताया।
अब कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सुझाव दिया है कि नोट प बाबा साहेब की तस्वीर क्यों नहीं लगा सकती। उन्होंने ट्वीट किया करेंसी नोट की नई सीरीज पर डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो क्यों नहीं हो सकती ? एक ओर महान महात्मा और दूसरे तरफ डॉक्टर अंबेडकर। अहिंसा, संविधानवाद और समतावाद के साथ आने से आधुनिक भारत को जोड़ेगा।
कुछ दिनों पहले अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने महात्मा गांधी की फोटो की जगह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर शामिल करने की मांग उठाई थी। पश्चिम बंगाल के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रचूर गोस्वामी ने कहा था कि हमें लगता है कि भारत की आजादी के संघर्ष में नेताजी का योगदान महात्मा गांधी से कम नहीं है। भारत के महानतम स्वंतत्रता संग्राम सेनानी के सम्मान का सबसे अच्छा तरीका करेंसी नोट पर उनकी तस्वीर होगी। गांधी जी की तस्वीर को नेताजी के साथ बदल देना चाहिए।

राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं

भाषा के अनुसार भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने पत्रकारों से कहा, अपनी सरकार की खामियों को छिपाने और आम आदमी पार्टी की हिन्दू विरोधी मानसिकता से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए केजरीवाल राजनीतिक ड्रामा कर रहेे हैं। केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में जो कुछ कहा, वह उनकी यू टर्न राजनीति का ही हिस्सा है। इसमें उनका पाखंड नजर आता है।

  • Related Posts

    जीतन राम मांझी ने किया चंद्रशेखर पर पलटवार, भारत आर्थिक रूप से आ गया है सातवें स्थान पर 

    द न्यूज 15 ब्यूरो  पटना। विधानसभा चुनाव की घोषणा भले ही न हुई हो पर आरजेडी नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को पाखंडियों…

    कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने तेजस्वी को बताया महागठबंधन का सीएम चेहरा

    -बिहार की सियासत में हलचल -नीतीश पर साधा निशाना -ईवीएम पर उठाए सवाल -चिराग और निशिकांत दुबे पर भी किया प्रहार पटना।दीपक कुमार तिवारी। बिहार की राजनीति में आगामी विधानसभा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    “अभी तो मेंहदी सूखी भी न थी”

    • By TN15
    • April 23, 2025
    • 0 views
    “अभी तो मेंहदी सूखी भी न थी”

     हरियाणा के पत्रकारों की समस्याओं का कराया जाएगा समाधान : राज्यपाल

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 5 views
     हरियाणा के पत्रकारों की समस्याओं का कराया जाएगा समाधान : राज्यपाल

    पुलिस की ड्रेस में आए थे आतंकी 

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 7 views
    पुलिस की ड्रेस में आए थे आतंकी 

    कांग्रेस भुनाएगी वक्फ संशोधन कानून के विरोध में हो रहे आंदोलन को ?

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 8 views
    कांग्रेस भुनाएगी वक्फ संशोधन कानून के विरोध में हो रहे आंदोलन को ?

    “अजमेर से इंस्टाग्राम तक: बेटियों की सुरक्षा पर सवाल”

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 7 views
    “अजमेर से इंस्टाग्राम तक: बेटियों की सुरक्षा पर सवाल”

    शब्दों से पहले चुप्पियाँ थीं

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 7 views
    शब्दों से पहले चुप्पियाँ थीं