
भारत एक ऐसा देश है, जो हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है, चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर हो वैज्ञानिक क्षेत्र। अब जब विकास और प्रगति की बात कर ही रहे है तो एक नज़र वैज्ञानिक क्षेत्र में विकास पर भी डाल लेते है, जब बात विज्ञान क्षेत्र की आती है तो 12 अगस्त – इस तारीख की एक महत्वपूर्ण भूमिका है, 12 अगस्त यानि के वो दिन जब देश के महान वैज्ञानिक विक्रम अंबालाल साराभाई का जन्म हुआ था ये वो नाम है जिनको भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का पितामाह कहा जाता है..