आयुष्मान योजना के तहत अब विर्क हॉस्पिटल में होगा हृदय रोगियो का सफल इलाज : जगमोहन आनंद

आयुष्मान दिवस पर बोले विधायक : आयुष्मान कार्ड के जरिए गरीब लोगों को मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ
विधायक जगमोहन आनंद व मेयर रेनू बाला गुप्ता ने हॉस्पिटल में लगाई गई अत्याधुनिक कैथ लैब का किया उद्घाटन
शिविर में प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट हृदय रोग विशेषज्ञ डा. सूरज सिंह ने 100 से अधिक हृदय रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की

करनाल, (विसु) . सुख दुख दे साथी सभा एवं विर्क हॉस्पिटल करनाल द्वारा निशुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन किया गया। सुख दुख दे साथी सभा के प्रधान प्रवेश गाबा एवं महासचिव हरसिमरन वधवा ने मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे करनाल के विधायक जगमोहन आनंद एवं नगर निगम की महापौर रेनू बाला गुप्ता को बुके देकर उनका स्वागत किया। वहीं विधायक जगमोहन आनंद एवं महापौर रेणु बाला गुप्ता ने शिविर का उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने विर्क अस्पताल में हार्ट के लिए लगाई गई अत्याधुनिक मशीन कैथ लैब का भी उद्घाटन किया। शिविर में प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट हृदय रोग विशेषज्ञ डा. सूरज सिंह ने 100 से अधिक हृदय रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। डा. सूरज सिंह ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य लोगों में हृदय संबंधी बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाना व समय रहते इलाज के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि बदलते जीवनशैली के कारण हृदय रोगों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। शिविर में ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, लिपिड प्रोफाइल की निशुल्क जांच की गई। शिविर में सीने में दर्द, सांस फूलना, पैरों में सूजन, चक्कर, बेहोशी, दिल की तेज धडक़न, दिल की नसों में रुकावट, जन्मजात हृदय रोग, हार्ट में छेद, हार्ट वाल्व की बीमारी, इको, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, हार्ट वाल्व आपरेशन, हार्ट में छेद का आपरेशन, छोटे चीरे से हार्ट का आपरेशन सहित बच्चों में हृदय रोग, दिल में छेद, बच्चों का बार-बार नीला होना, हृदय की मोटी नाली में सिकुडऩ, वाल्व में सिकुडऩ, जन्मजात हृदय विकार संबंधी समस्याओं के लिए रोगियों को परामर्श दिया गया। वहीं प्रसिद्ध कार्डियोलाजिस्ट हृदय रोग विशेषज्ञ डा. सूरज सिंह अब विर्क अस्पताल में निरन्तर अपनी सेवाएं देंगे। विधायक जगमोहन आनंद ने संबोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान दिवस पर जो आज हृदय के लिए अत्याधुनिक कैथ लैब लगाई गई इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के ही दिन आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी और आज के ही दिन विर्क अस्पताल करनाल ने भी इस मशीन को लगाकर गरीब व्यक्तियों के लिए लाभ पहुंचाने की दिशा में काम करने की योजना तैयार की है। अब गरीब व्यक्ति भी आयुष्मान योजना के तहत यहां अपना इलाज करवा सकेंगे। इसके लिए उन्होंने प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट हृदय रोग विशेषज्ञ डा. सूरज सिंह को शुभकामनाएं दी। वहीं नगर निगम मेयर रेणू बाला गुप्ता ने भी बधाई देते हुए कहा कि हार्ट के लिए अत्याधुनिक कैथ लैब के जरिए लोगों को काफी लाभ मिलेगा। जिनके पास आयुष्मान कार्ड है उन मरीजो का हार्ट से संबंधित हर प्रकार का इलाज यहां संभव हो पाएगा। वहीं उन्होंने डा. सूरज को भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि डा. सूरज प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट है, उन्हें आशा है कि इनकी सेवाओं से सभी मरीजों को लाभ मिलेगा। वहीं विर्क अस्पताल के संचालक डा. बलबीर सिंह विर्क, डा. ए.के सूद, डा. रोहित सरदाना ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर मोहित कुमार, राकेश खन्ना, सोमनाथ डाबर, हितेश मनोचा, नवनीत अरोड़ा, सुभाष गांधी, आई.एन जंगीया, तरसेम वत्ता, मोहित चावला, विकास कथूरिया, नरेश भाटिया, राजीव मल्होत्रा, गुरविन्द्र भाटिया, डा. अमन, डा. दक्ष, डा. अनुज, डा. अभिनव बंसल, डा. मुनीश गुप्ता, डा. दीप्ति ग्रोवर, डा. पुष्पेन्द्र बजाज, डा. कर्ण सहगल, डा. सुनील सेठी, व्यापार मंडल के चेयरमैन नरेन्द्र भाम्बा सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

केक काटकर दी जन्मदिन की बधाई : इस मौके पर विधायक जगमोहन आनंद एवं नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने सुख-दुख दे साथी सभा के महासचिव हरसिमरन सिंह वधवा के जन्मदिन पर केक काटकर उन्हें बधाई दी और भगवान से उनकी लम्बी आयू की कामना की। उन्होंने कहा कि सुख दुख दे साथी हमेशा बढ़चढक़र हर कार्य में हिस्सा लेती रहती है और उन्हें उम्मीद है कि वे आगे भी इसी तरह अपना कार्य करते रहेंगे।

  • Related Posts

    ब्रिज केवल एक ढांचा बनकर रह गया मधु विहार, द्वारका का फुट ओवर, रणबीर सिंह सोलंकी ने उठाई लिफ्ट चालू करने की मांग

    नई दिल्ली: करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित मधु विहार फुट ओवरब्रिज जनता की सुविधाओं के लिए अनुपयोगी साबित हो रहा है। लिफ्ट के निष्क्रिय होने के कारण यह ओवरब्रिज…

    सीएम विंडो, समाधान शिविर व जन संवाद में आई मांगों व शिकायतों को गम्भीरता से लें अधिकारी, एक सप्ताह में लंबित शिकायतों का करें निपटान, एक्शन टेकन रिपोर्ट समय से करें अपलोड : डॉ. वैशाली शर्मा

    निगमायुक्त ने अधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ की समीक्षा बैठक, गढ्ढïा मुक्त सडक़ें, बरसाती लाईनो की सफाई, अतिक्रमण तथा अवैध कब्जे की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने के दिए निर्देश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    पटियाला में त्रिभाषी कवि-सम्मेलन

    • By TN15
    • May 2, 2025
    • 1 views
    पटियाला में त्रिभाषी कवि-सम्मेलन

    बच्चे की मेहनत जोगी समाज के लिए ऐताहासिक पल : रविन्द्र प्रधान जोगी

    • By TN15
    • May 2, 2025
    • 1 views
    बच्चे की मेहनत जोगी समाज के लिए ऐताहासिक पल : रविन्द्र प्रधान जोगी

    पीएम मोदी के मास्टर स्ट्रोक के बाद जातिवादी पार्टियों में बौखलाहट : मंगल पांडेय

    • By TN15
    • May 2, 2025
    • 1 views
    पीएम मोदी के मास्टर स्ट्रोक के बाद जातिवादी पार्टियों में बौखलाहट : मंगल पांडेय

    साप्ताहिक बाजार प्रदर्शनी मैदान पर ही लगेगा, रामलीला मैदान व काजीपाड़ा में बाजार लगाए जाने के प्रार्थना पत्रों को किया गया निरस्त

    • By TN15
    • May 2, 2025
    • 1 views
    साप्ताहिक बाजार प्रदर्शनी मैदान पर ही लगेगा, रामलीला मैदान व काजीपाड़ा में बाजार लगाए जाने के प्रार्थना पत्रों को किया गया निरस्त

    ब्रिज केवल एक ढांचा बनकर रह गया मधु विहार, द्वारका का फुट ओवर, रणबीर सिंह सोलंकी ने उठाई लिफ्ट चालू करने की मांग

    • By TN15
    • May 2, 2025
    • 1 views
    ब्रिज केवल एक ढांचा बनकर रह गया मधु विहार, द्वारका का फुट ओवर, रणबीर सिंह सोलंकी ने उठाई लिफ्ट चालू करने की मांग

    उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने नगर के सभी व्यापारियों का बाजार बंद मे सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया

    • By TN15
    • May 2, 2025
    • 1 views
    उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने नगर के सभी व्यापारियों का बाजार बंद मे सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया