
भक्तिमय माहौल में झूमे ग्रामीण
गायघाट (मुजफ्फरपुर):
पुरानानकार बलहा स्थित हिंद सोसाइटी क्लब के युवकों द्वारा रामनवमी के पावन अवसर पर तीन दिवसीय अष्टयाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ 6 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ हुआ, जिसमें ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कलश यात्रा के पश्चात रामधुन से वातावरण भक्तिमय हो गया।
दूसरे दिन राम विवाह की झांकी और संगीतमय प्रस्तुतियों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तीसरे दिन रामकलेवा कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें भक्ति के साथ-साथ मनोरंजन का भी समावेश रहा। इस अवसर पर व्यास हरेंद्र और रामकुमार सखी की टीम द्वारा मिथिला की प्रसिद्ध ‘डोम वाली कहानी’ पर आधारित नाटक ने दर्शकों को खूब हंसाया।
चौथे और अंतिम दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस दौरान पंडित राहुल सांकृत्यायन के जीवन और कार्यों पर भी संक्षिप्त चर्चा हुई।
कार्यक्रम की सफलता में ग्राम सुरक्षा समिति के प्रमुख दिनेश सहनी ‘आजाद’ की भूमिका अहम रही। साथ ही, गांव के मुखिया रंजीत सिंह, अजीत सिंह, परशुराम कुमार, ओंकार प्रसाद सिंह, सरोज कुमार, नीरज झा, जयंत कुमार, रामसुंदर, मोहन सहनी, टपलू सहनी, सुखदेव सहनी, कमलेश सहनी, सीतल सहनी, राहुल कुमार, रंजीत मंडल, मनोहर सहनी समेत सभी ग्रामीणों ने मिलकर आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुसंगठित तरीके से संपन्न हुआ, जिससे क्षेत्र में धार्मिक एकता और सामाजिक समरसता का संदेश गया।