शब्दों से पहले चुप्पियाँ थीं

 प्रियंका सौरभ

शब्दों से पहले चुप्पियाँ थीं,
सिलवटों में सिसकती बेटियाँ थीं।
किताबों में दर्ज़ थीं उम्मीदें,
मगर दीवारों में बंद इज़्ज़त की तिज़ोरियाँ थीं।

अजमेर की गलियों में कोई ताज नहीं गिरा था,
गिरे थे भरोसे, रिश्ते, और आत्माएँ।
एक शहर था जहाँ इबादत भी ख़ामोश थी,
और इश्क़, एक जाल की भूमिका में था।

वे लड़कियाँ पढ़ती थीं, सपने बुनती थीं,
लेकिन हमने उन्हें सिखाया था—
“चुप रहो, सँभल कर चलो,
अपने ही डर को पवित्र मानो।”

फिर आया इंस्टाग्राम—
एक नई मस्जिद, एक नया मंदिर
जहाँ दोस्ती फॉलो से शुरू होती थी,
और ब्लैकमेल में तब्दील हो जाती थी।

स्क्रीन की रौशनी में उजाले कम थे,
अंधेरे अब डिजिटल हो चुके थे।
झूठे प्रोफाइलों के पीछे छिपे थे
हज़ारों अशरीरी राक्षस—
बिना सींग, बिना पूँछ,
बस एक चैट और एक क्लिक से वार करते।

लड़कियाँ फँसी नहीं थीं—
वे फँसाई गई थीं—
सिस्टम की चुप्पी, समाज की नैतिकता,
और हमारी लाचार शिक्षा नीति से।

स्कूलों ने पाठ पढ़ाए, पर
ना डर से लड़ने का पाठ पढ़ाया,
ना इज़्ज़त के नाम पर
घुटने को ना कहने का साहस।

कोई पूछे उस माँ से
जिसने बेटी को हवनकुंडों की तरह पाला,
और फिर देखा—
कैसे संस्कार चुप हो गए
जब बेटी की इज़्ज़त ब्लूटूथ पर घूमने लगी।

कोई पूछे उस प्रशासन से
जो 1992 में भी सोया था,
और अब 2025 में भी
न्याय की गाड़ी वही पुरानी घिसी पटरियों पर खिसक रही है।

क्योंकि बेटियाँ ग़लती नहीं करतीं—
वे भरोसा करती हैं,
और यही भरोसा उनकी सज़ा बन जाता है।

अब समय है—
कि परवरिश सिर्फ पर्दा न हो,
संस्कार सिर्फ चुप्पी न हो,
और शिक्षा सिर्फ अंकों का अंबार न हो।
हमें चाहिए वो पाठ्यक्रम
जो कहे— “तुम दोषी नहीं, तुम्हारे साथ जो हुआ, वह अन्याय है।”

जब तक यह नहीं होगा—
शब्दों से पहले चुप्पियाँ होंगी,
और बेटियाँ—
फँसी नहीं, फँसाई जाती रहेंगी।

 

  • Related Posts

    हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का अंतिम संस्कार : जब पूरी क्लास फेल होती है, तो सिस्टम होता है अपराधी

    हरियाणा के 18 सरकारी स्कूलों में 12वीं का…

    Continue reading
    जब बेहद सादगी, विनम्रता और सहजता से बात की थी राजीव गांधी ने

    राजीव गांधी से मेरी भी बात हुई थी।…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    बड़वा गांव की हवेलियों में इतिहास की गूंज : ठाकुरों की गढ़ी से केसर तालाब तक

    • By TN15
    • May 23, 2025
    बड़वा गांव की हवेलियों में इतिहास की गूंज : ठाकुरों की गढ़ी से केसर तालाब तक

    जिला कार्यालय पर हुई अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक 

    • By TN15
    • May 23, 2025
    जिला कार्यालय पर हुई अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक 

    Purbo Diganta फाउंडेशन की समाज सेवा की दिशा में एक प्रतिबद्ध पहल

    • By TN15
    • May 23, 2025
    Purbo Diganta फाउंडेशन की समाज सेवा की दिशा में एक प्रतिबद्ध पहल

    क्या हैं कोरोना से बचने के करें उपाय !

    • By TN15
    • May 23, 2025
    क्या हैं कोरोना से बचने के करें उपाय !

    पाकिस्तान पर बहुत आक्रामक हैं योगी आदित्यनाथ!

    • By TN15
    • May 23, 2025
    पाकिस्तान पर बहुत आक्रामक हैं योगी आदित्यनाथ!

    रिया सेन की हरकतों ने बर्बाद कर दिया उनका फ़िल्मी करियर!

    • By TN15
    • May 23, 2025
    रिया सेन की हरकतों ने बर्बाद कर दिया उनका फ़िल्मी करियर!