विधानसभा अध्यक्ष ने बंधाया विनय के परिवार को ढांढस

0
13

करनाल, (विसु)। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण आज दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को ढांढस बंधाने उनके निवास स्थान सेक्टर-7 पहुंचे और विनय नरवाल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर केंद्र व राज्य सरकार बेहद गंभीर है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि देश की मजबूती, अखंडता अथवा माहौल को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लडऩे के लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विनय की निर्मम हत्या से परिवार को जो क्षति हुई उसकी पूर्ति तो कोई नहीं कर सकता पर जनप्रतिनिधि व समाज के नाते सब इस परिवार के साथ खड़े हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपये और एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है। श्री कल्याण ने कहा कि पूरा देश व दुनिया घटना की निंदा कर रही है। आतंकवाद दूसरे देशों के लिए भी चिंता का विषय है। भारत ने इसके खिलाफ लड़ाई लडऩे का संकल्प लिया है। आतंकवाद के खिलाफ लडऩे के लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है। प्रधानमंत्री भी इस विषय पर गंभीर है। सरकार इस मामले में कार्रवाई की दिशा में आगे बढ़ रही है। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रवक्ता किशोर नागपाल भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here