
पटना। पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे लालू प्रसाद यादव के विचारों को आत्मसात करते हुए गरीब, शोषित, वंचित, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समाज के साथ जुड़ें और पार्टी की जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाएं।
उन्होंने भाजपा और एनडीए द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों का मुकाबला विचारधारा और संगठनात्मक शक्ति से करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल नफरत के माहौल के खिलाफ सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर सामाजिक सौहार्द और न्याय को आगे बढ़ाने में विश्वास करती है।
तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे जन-जन तक पार्टी की विचारधारा और पुरखों की विरासत को पहुंचाएं और बिहार की जनता के विश्वास को कायम रखते हुए सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष के लिए तैयार रहें।
उपस्थित प्रमुख नेता:
शिवानंद तिवारी, उदय नारायण चौधरी, अब्दुल बारी सिद्दिकी, मंगनीलाल मंडल, अली अशरफ फातिमी, अवध बिहारी चौधरी, कांति सिंह, मनोज कुमार झा, संजय यादव, अभय कुमार सिंह कुशवाहा, झारखंड सरकार के मंत्री संजय यादव समेत कई वरिष्ठ नेता, प्रकोष्ठ अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष और पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।