
पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव मंगलवार को जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के मुठर पंचायत स्थित लोदीपुर गांव पहुंचे। वे यहां हाल ही में शहीद हुए आईटीबीपी जवान सौरव कुमार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देने आए थे।
तेजस्वी यादव ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और कहा कि शहीद सौरव कुमार की शहादत को राज्य और देश कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने सरकार से शहीद परिवार को यथोचित सहायता देने की मांग भी की। गांववासियों और परिजनों ने तेजस्वी यादव की इस संवेदनात्मक पहल की सराहना की।