
तुरकौलिया। मनारहोदा क्रिएटिव स्कूल सेमराटोला में एक कार्यक्रम आयोजित कर मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक लाकर प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा शमा परवीन को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। तुरकौलिया मध्य पंचायत के ब्रह्मटोला के मोहम्मद हिदायतुल्लाह की शमा प्रवीण पुत्री है। जिसने तुरकौलिया पश्चिमी पंचायत के सेमरा टोला स्थित मेहरून नेशा आइडियल एकेडमी और मनार होदा इन दोनों विद्यालयों से प्रारंभिक पढ़ाई की है। जहां उसने बिहार स्कूल एग्ज़ामिनेशन बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में 500 में से 413 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल की है। इसी को लेकर विद्यालय परिवार के तरफ से एक सम्मान समारोह आयोजित कर शमा को सम्मानित किया गया है। साथ ही स्कूल की ओर से सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने होनहार छात्रा की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए दिल से बधाई दिया है। वही स्कूल की तरफ़ से पुरस्कार देकर उसकी हिम्मत अफजाई भी की गई। मौके पर शमा ने अपने जूनियर साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई करेंगे तो इंशा अल्लाह आप सभी भी अवश्य सफल होंगे। इस अवसर पर विद्यालय एचएम मो. सरमद आलम क़ासमी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आगे भी मेहनत और लगन को जारी रखें। ताकि नीट, जेईई और आईआईटी जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकेगे और डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक आदि पदों पर आसीन होकर देश की सेवा कर सकेगें। मौके पर एचएम मुफ्ती शाहिद हुसैन साहब, अबरार साहब, उप प्रधानाचार्य साजिद साहब, मोहम्मद तौफीक क़ासमी, साजिद, शहाबुद्दीन, तबरेज हाफिज, नेमतुल्लाह साहब आदि शिक्षक उपस्थित थे।