
– मुजफ्फरपुर में सनसनी
-चचेरे भाई पर हत्या का आरोप
-चाचा का परिवार फरार
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 10वीं की छात्रा रीमा कुमारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। 16 वर्षीय रीमा के पैरों में कीलें ठोंकी गईं, उसके शरीर पर नमक डाला गया और फिर उसे सियारी नदी किनारे मिट्टी में दफन कर दिया गया। गुरुवार को गायघाट थाना क्षेत्र के महुआरा गांव से उसका शव बरामद होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
रीमा, बेनीबाद थाना के पिरौंछा गांव की निवासी थी और मंगलवार शाम को कोचिंग से लौटते वक्त लापता हो गई थी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार को उसकी मां ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
गुरुवार को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने सियारी नदी किनारे खुदाई की, जहां रीमा का शव मिट्टी में दबा मिला। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई अहम सबूत जुटाए हैं। पुलिस के अनुसार, शव के साथ की गई बर्बरता से यह एक सोची-समझी हत्या प्रतीत हो रही है।
चचेरे भाई पर हत्या का आरोप, चाचा का परिवार फरार:
रीमा की बड़ी बहन कांति देवी, जो कोलकाता में रहती हैं, ने हत्या का आरोप अपने चचेरे भाई पर लगाया है। उन्होंने कहा कि उनका परिवार अपने चाचा से ज़मीन के पुराने विवाद में उलझा था। उन्होंने दावा किया कि घटना के बाद उनके चाचा ने फोन कर कहा, “बेटा गलती हो गई है, घर आओ बैठकर बात करेंगे।”
इस बयान के बाद मामला और गंभीर होता जा रहा है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से आरोपी परिवार घर छोड़कर फरार है।
जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार:
थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया गया है और हर कोण से जांच की जा रही है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इलाके में दहशत, दोषियों को फांसी की मांग:
मा की निर्मम हत्या से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया और आरोपियों को फांसी देने की मांग की। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।