
इन्द्री ,18 मई(सुनील शर्मा)
हरियाणा शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में उपमंडल के गांव जैनपुर साधान स्थित चौधरी संतराम स्कूल के विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया । स्कूल का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा। गांव धूमसी जागीर की रहने वाली और स्कूल की प्रतिभाशाली छात्रा स्मृति 444 अंक लेकर स्कूल की टॉपर रही। बेहत्तर परीक्षा परिणाम आने पर स्कूल सचिव सुरेन्द्र सैनी व प्रिंसीपल एन.एल.पुण्डरीक ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को बधाई दी। इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल सचिव सुरेन्द्र सैनी ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि अव्वल रहने वाले बच्चों में स्मृति पुत्री नरेन्द्र कुमार ने 88.8 प्रतिशत अंक, हिना पुत्री फिरोज खान ने 87 प्रतिशत अंक, दक्ष पुत्र प्रवीन कुमार ने 85.2 प्रतिशत अंक, खुशी पुत्री साहब सिंह, ने 84.2 प्रतिशत,अमन पुत्र भीम सिंह, ने 84.8 प्रतिशत, निलांश पुत्र नत्थूलाल पुण्डरीक ने 81.2 प्रतिशत अंक पाने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि कुल 34 बच्चों में से 20 ने मैरिट में स्थान पाया है। इससे पहले 12वीं कक्षा का भी परीक्षा परिणाम भी 100 फीसदी रहा था। स्कूल के 13 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान बनाया और तीन विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की। बारहवीं व दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत आने पर स्कूल में खुशी का माहौल है।