Shilpa Shinde : “भाभी जी घर पर है” में दिखने वाली शिल्पा क्यों है चर्चा में

Jhalak Dikh Laaja season 10 : अभी दर्शकों के बीच काफी सुर्खियों में है। लोगों के बीच इसका काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। बीते हफ्तों में शो को बहुत ही अच्छी रीच मिली है और बीते Episodes काफी मस्ती भरे रहे हैं, पर आपको बात दें की आने वाले Episodes कॉनटेस्टनट्स के लिए काफी Emotional होने वाले हैं। कॉनटेस्टनट्स ने अपनी अपनी फॅमिलीस को ट्रिब्यूट दिया और इसी दौरान शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) फुट फुट कर रोईं और अपने परिवार को लेके बहुत सी टिपण्णी और खुलासे भी किए।

क्यों हुईं शिल्पा (Shilpa Shinde) ईमोशनल?

भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का रोल प्ले करने वाली शिल्पा शिंदे (shilpa shinde) ने झलक दिखला जा 10 से एक बार फिर पर्दे पर वापसी की है। शिल्पा बिग बॉस 11 की भी विनर रह चुकी हैं। हाल ही में चैनल ने सोशल मीडिया पर शिल्पा शिंदे की नई डांस परफॉर्मेंस का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस काफी इमोशनल नजर आ रही हैं।

Shilpa Shinde
रिएलिटी शो के दौरान भावुक हुई शिल्पा

नए प्रोमो में शिल्पा (shilpa shinde) ने कंटेंपरेरी डांस स्टाइल में ‘मन भरया’ गाने पर परफॉर्मेंस दी, जिसे उन्होंने अपनी फैमिली के लिए डेडीकेट किया। इस डांस परफॉर्मेंस के बाद शिल्पा मंच पर जजेस से बात करते हुए कहा-

“लोग परिवार बोलते हैं वो बस एक नाम दिया गया है। जब कुछ अच्छा होता है तो आ जाते हैं और कुछ बुरा होता है तो पीठ पीछे दूसरों के साथ मिल कर आपकी ही बुराई करते हैं।”

नहीं मिल रहा था कोई काम –

शिल्पा शिंदे (shilpa shinde) ने ये भी बताया की उन्हें काफी समय से कोई काम नहीं मिल रहा था।  इसलिए जब झलक का ऑफर आया तो उन्हें झट से हां कर दी। शिल्पा इतना कहते ही फूट-फूटकर रोने लगीं। इसके बाद माधुरी दीक्षित मंच तक गई उन्हें शांत कराने के लिए। बता दें कि शिल्पा शिंदे ने लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी की है।

Also Visit : सुष्मिता की नई सीरीज OTT पे दुबारा मचाएंगी धूम

जजेस का दिल जीतने में रहीं कामयाब –

झलक दिखला जा 10 के अपने आखिरी दोनों परफॉर्मेंस से शिल्पा शिंदे ने शो के तीनों जजेस को काफी इम्प्रेस किया है। पहले एपिसोड में ही एक्ट्रेस ने बताया था कि माधुरी दीक्षित उनकी फेवरेट हैं। अपने अभिनय को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने माधुरी से काफी कुछ सीखा है।

Personal life के मामले में भी रह चुकी हैं चर्चा में –

एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (shilpa shinde) ना सिर्फ अपनी बेहतरीन एक्टिंग बल्कि पसर्नल लाइफ के लिए भी जानी जाती हैं। इससे पहले हम आपको बता दें कि 44 साल की हो चुकीं शिल्पा की शादी होते-होते रह गई थी। जी हां, शिल्पा की सगाई टीवी एक्टर रोमित राज के साथ हुई थी।

Shilpa Shinde
अपनी शादी पर खुल कर बात करती दिखीं शिल्पा

हालांकि बात शादी तक पहुंच पाती उससे पहले ही शिल्पा ने यह सगाई तोड़ ली थी। असल में शिल्पा शादी करके सैटल नहीं होना चाहती थीं बल्कि वे करियर में एक मुकाम हासिल करना चाहती थीं। यही वजह थी कि एक्ट्रेस की शादी होती उससे पहले ही यह सगाई टूट गई थी। बहरहाल, एक इंटरव्यू में शिल्पा से पूछा गया था कि शादी के बारे में वे क्या सोचती हैं ?

इस सवाल के जवाब में शिल्पा ने कहा किदेखिए, मैं ये नहीं कह रहीं हूं कि मैं शादी ही नहीं करूंगी। मैं ये नहीं जानती कि भविष्य में मेरे लिए क्या छिपा है। हालांकि, एक बात मैं आपको बता दूं कि मैं इस समय शादी के बारे में सोच भी नहीं रही हूं’

शिल्पा ने आगे कहा कि, ” मुझे सिंगल बहुत अच्छा लग रहा है, मुझे कुछ भी करने की आज़ादी है” शिल्पा आगे कहती हैं कि, ‘पार्टनर के साथ एक कॉम्पैटिबिलिटी होना चाहिए और हम लोगों की लाइफ स्टाइल को नज़र में रखते हुए वो होना बहुत डिफिकल्ट है’। आपको बताते चलें कि शिल्पा बिग बॉस 11 की भी विनर रह चुकी हैं।

यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते है।

आपके लिए ये खबर हमारे साथी तरुणा ने लिखी थी, आपको ये खबर कैसी लगी आप हमें कमेंट बाक्स में बता सकते है। इस तरह की और खबरों के लिए देखते रहें The News15

  • Related Posts

    रिया सेन की हरकतों ने बर्बाद कर दिया उनका फ़िल्मी करियर!

    पेशा कोई भी हो पर गंभीरता बहुत जरुरी…

    Continue reading
    मैथिली फिल्म ‘दिलवाली दुल्हिन’ की शूटिंग शुरू, दुर्गा पूजा पर होगी रिलीज
    • TN15TN15
    • March 19, 2025

    बेगूसराय। अनुपनारायण। मैथिली सिनेमा के प्रशंसकों के लिए…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    अब पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों पर बीजेपी सांसद की विवादित टिप्पणी!

    • By TN15
    • May 24, 2025
    अब पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों पर बीजेपी सांसद की विवादित टिप्पणी!

    बिहार में ऑपरेशन सिंदूर को भुनाने की फ़िराक में बीजेपी ?

    • By TN15
    • May 24, 2025
    बिहार में ऑपरेशन सिंदूर को भुनाने की फ़िराक में बीजेपी ?

    विश्व भारती जनसेवा संस्थान ने सहारा से संपूर्ण भुगतान के लिए बनाया अपना रोड मैप 

    • By TN15
    • May 24, 2025
    विश्व भारती जनसेवा संस्थान ने सहारा से संपूर्ण भुगतान के लिए बनाया अपना रोड मैप 

    वेस्ट दिल्ली के मोहन गार्डन में एमसीडी स्वच्छता अभियान का बोलबाला

    • By TN15
    • May 24, 2025
    वेस्ट दिल्ली के मोहन गार्डन में एमसीडी स्वच्छता अभियान का बोलबाला

    शुभमन गिल भारतीय टीम के नए कप्तान 

    • By TN15
    • May 24, 2025

    बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा बनेगा ऑपरेशन सिंदूर! 

    • By TN15
    • May 24, 2025
    बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा बनेगा ऑपरेशन सिंदूर!