
बिहार पूर्वी चंपारण में चकिया के दिलीप कुमार के घर पर आकर एक निवेशक ने न केवल तोड़फोड़ की बल्कि गाली गलौज भी की
सहारा इंडिया के निवेशकों को पैसा ने देने की वजह से एजेंटों की आफत आ गई है। निवेशक एजेंटों से बदसुलूकी कर रहे हैं। घरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं। हाल ही में पूर्वी चंपारण के चकिया के रहने वाले दिलीप कुमार एजेंट के घर पर एक निवेशक ने तोड़फोड़ कर दी। इस निवेशक ने दिलीप के घर को तहस-नहस कर दिया। दरअसल सहारा के द्वारा भुगतान नहीं किए जाने के कारण वह जमाकर्ता इस एजेंट को टॉर्चर कर रहा था और धमकी दे रहा था। जब वह उसके पैसे न दे पाया तो उसने दिलीप के घर में तोड़फोड़ कर दी।