Republic Day : फ़्रांसिसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों होंगे समारोह के मुख्य अतिथि 

भारत में रही है दूसरे देश के नेता को मुख्य अतिथि बनाने की परंपरा  

भारत हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का समारोह का आयोजन करता है पर हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत की यह परंपरा रही  है कि भारत मुख्य अतिथि के तौर पर अन्य देशों के किसी न किसी नेता को आमंत्रित करता है. इस वर्ष के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर फ़्रांसिसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए भारत के प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी द्वारा निमंत्रण भेजा गया है.हालांकि, मैक्रों ने न्योता स्वीकार किया है या नहीं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी फ़्रांसिसी नेता को बतौर अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है,इससे पूर्व, फ्रांसीसी प्रधानमंत्री जैक्स शिराक 1976 और 1998 में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे और पूर्व राष्ट्रपति वालेरी गिस्कार्ड डी-एस्टिंग, निकोलस सरकोजी और फ्रैंकोइस ओलांद क्रमशः 1980, 2008 और 2016 में मुख्य अतिथि थे। यदि मैक्रों निमंत्रण स्वीकार करते हैं तो छठे फ्रांसीसी नेता होंगे जो भारत के रिपब्लिक डे परेड में शामिल होंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इमैनुएल की मुलाकात जुलाई में बैस्टिल डे परेड में हुई थी। पीएम मोदी ने फ्रांस के बैस्टिल डे समारोह में बतौर चीफ गेस्ट हिस्सा लिया था।

इमैनुएल मैक्रों के न्योते पर गए थे पीएम मोदी

भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मनाने के लिए पीएम मोदी ने फ्रांस का दौरा किया था। उस वक्त समारोह में 241 सदस्यीय भारतीय सेना ने हिस्सा लिया था। जिसका नेतृत्व पंजाब रेजिमेंट ने किया था। फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने भी इस साल सितंबर में भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत का दौरा किया। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक भी हुई थी।

कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर हर साल परेड आयोजित की जाती है। 26 जनवरी को होने वाले परेड के लिए रिहर्सल दिल्ली के कर्तव्य पथ पर शुरू हो गई। रिहर्सल का वीडियो भी सामने आया है। सेना के जवान ताल से ताल मिलाकर फूस ड्रेस में रिहर्सल करते नजर आए। बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते है। इसके लिए उन्हें आमंत्रण भी भेजा गया है।

  • Related Posts

    तानाशाही चाहे कितनी भी ताकतवर, खूंखार हो आखिरी में उसकी ही शिकस्त होती है

    8 मई 2025 को प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद…

    Continue reading
    आखिर कंगना राणावत ऐसा क्या अलग हटकर लिख दिया ?

    नई दिल्ली। बीजेपी सांसद कंगना राणावत भले ही…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    अब पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों पर बीजेपी सांसद की विवादित टिप्पणी!

    • By TN15
    • May 24, 2025
    अब पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों पर बीजेपी सांसद की विवादित टिप्पणी!

    बिहार में ऑपरेशन सिंदूर को भुनाने की फ़िराक में बीजेपी ?

    • By TN15
    • May 24, 2025
    बिहार में ऑपरेशन सिंदूर को भुनाने की फ़िराक में बीजेपी ?

    विश्व भारती जनसेवा संस्थान ने सहारा से संपूर्ण भुगतान के लिए बनाया अपना रोड मैप 

    • By TN15
    • May 24, 2025
    विश्व भारती जनसेवा संस्थान ने सहारा से संपूर्ण भुगतान के लिए बनाया अपना रोड मैप 

    वेस्ट दिल्ली के मोहन गार्डन में एमसीडी स्वच्छता अभियान का बोलबाला

    • By TN15
    • May 24, 2025
    वेस्ट दिल्ली के मोहन गार्डन में एमसीडी स्वच्छता अभियान का बोलबाला