दिल्ली में बारिश शुरू… यूपी, हरियाणा, पंजाब समेत दस राज्यों में तूफान का अलर्ट

नई दिल्ली। दिल्ली-नोएडा के साथ ही यूपी, हरियाणा, पंजाब से लेकर राजस्थान समेत उत्तर भारत में मौसम बदल रहा है। दिल्ली में तो पिछले दिनों धूप खिलने के बाद कोहरा और अब बारिश हो रही है। राजधानी दिल्ली और नोएडा में शनिवार रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। चंडीगढ़ में भी हल्की बूंदबांदी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की तरफ से रविवार को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने और धूल भरी हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। दिल्ली में रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 19 और 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मौसम विभाग की तरफ से यूपी, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब समेत 10 राज्यों में तेज हवाओं के साथ तूफान और बारिश का अलर्ट है।

 

दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम

 

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और आसपास के इलाकों नरेला, बवाना, अलीपुर, कंझावला, रोहिणी, मुंडाका, एनसीआर (बहादुरगढ़) हांसी, महम, रोहतक, खरखौदा, बावल, नूंह (हरियाणा) शामली, मुजफ्फरनगर (यूपी), तिजारा (राजस्थान) में हल्की तीव्रता वाली बारिश/बूंदाबांदी होगी। इसके अलावा पलवल, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) खतौली, सकौती टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, दौराला, मेरठ, मोदीनगर, किठौर, अमरोहा, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, गुलौटी और साहिबाबाद के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की रुक-रुक कर बारिश होगी।

 

 

क्या कह रहा मौसम विभाग

 

मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा आईएमडी का कहना है कि ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है। इसके अलावा बिहार के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर, पूर्वी राजस्थान और गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में हल्का कोहरा छाया रहेगा। इसके अलावा चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में 30 से 40 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है।

हिमाचल : भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

 

मौसम विभाग ने पूरे हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों के लिए भारी बर्फबारी होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बर्फबारी और राज्य की मध्य तथा ऊंचे पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बर्फबारी होने का अनुमान जताया है। स्थानीय मौसम विभाग निचले इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ने, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी जबकि छह फरवरी तक राज्य में बारिश की भविष्यवाणी की है। इससे पहले राज्य में 31 जनवरी और एक फरवरी को कई हिस्सों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई थी। अधिकारियों ने कहा कि बर्फबारी के कारण राज्य में चार राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 485 सड़कें वर्तमान में गाड़ियां ट्रैफिक के लिए बंद हैं।

राजस्थान : धीरे-धीरे बढ़ रहा है तापमान

 

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर दिख रहा है। राज्य की राजधानी जयपुर में इस दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 24.8 डिग्री और 12.1 डिग्री सेल्सियस रहा। पश्चिम विक्षोभ की वजह से इलाकों में शनिवार सुबह बूंदाबांदी हुई। मौसम केंद्र (जयपुर) के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोलायत एवं नोखा में एक-एक मिलीमीटर और जैसलमेर में 0.5 मिलीमीटर बारिश हुई। कई अन्य इलाकों में भी बूंदाबांदी हुई। इस दौरान करौली में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 5.6 डिग्री, पिलानी में 6.8 डिग्री, सिरोही एवं संगरिया में 9.7 डिग्री तथा गंगानगर में 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बदलते मौसम के साथ राज्य के अनेक हिस्सों में न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है।

 

जम्मू-कश्मीर : अगले 48 घंटों बारिश व बर्फबारी

 

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में अगले 48 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बर्फबारी या बारिश दर्ज की जा सकती है। घाटी में रात का तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे रहा। शनिवार को श्रीनगर का न्यूनतम तापमान शून्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस नीचे, गुलमर्ग का शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे और पहलगाम का शून्य से 8.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.7 डिग्री सेल्सियस नीचे और कारगिल में शून्य से 12.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। जम्मू शहर में रात का न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 6 डिग्री सेल्सियस, बटोट में 0.3 डिग्री सेल्सियस, भद्रवाह में शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे और बनिहाल में शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

  • Related Posts

    वेस्ट दिल्ली के मोहन गार्डन में एमसीडी स्वच्छता अभियान का बोलबाला

    ऋषि ​तिवारी नई दिल्ली। स्वच्छता का संदेश भाजपा…

    Continue reading
    नोएडा में मिला कोरोना वायरस का पहला केस!

    नोएडा। नोएडा में हाल ही में कोरोना वायरस…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    अब पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों पर बीजेपी सांसद की विवादित टिप्पणी!

    • By TN15
    • May 24, 2025
    अब पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों पर बीजेपी सांसद की विवादित टिप्पणी!

    बिहार में ऑपरेशन सिंदूर को भुनाने की फ़िराक में बीजेपी ?

    • By TN15
    • May 24, 2025
    बिहार में ऑपरेशन सिंदूर को भुनाने की फ़िराक में बीजेपी ?

    विश्व भारती जनसेवा संस्थान ने सहारा से संपूर्ण भुगतान के लिए बनाया अपना रोड मैप 

    • By TN15
    • May 24, 2025
    विश्व भारती जनसेवा संस्थान ने सहारा से संपूर्ण भुगतान के लिए बनाया अपना रोड मैप 

    वेस्ट दिल्ली के मोहन गार्डन में एमसीडी स्वच्छता अभियान का बोलबाला

    • By TN15
    • May 24, 2025
    वेस्ट दिल्ली के मोहन गार्डन में एमसीडी स्वच्छता अभियान का बोलबाला